सौरभ कुमार मिश्रा
प्रखंड संबाददाता डोभी,
गया (बिहार) 18 मार्च 2024 :- गया जिला के बहेरा ओपी थाना क्षेत्र के मटनमोड़ के पास एन एच 99 से भारी मात्रा में बियर के साथ एक व्यक्ति को बहेरा ओपी थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार। इस मामले की पुस्टि बहेरा ओपी थाना अध्यक्ष पवन कुमार में करते हुए कहा कि आज दिन सोमवार को समय लगभग 11:00 बजे दिन में थाना क्षेत्र के मटन मोड़ के पास से वाहन जांच अभियान के दौरान एक मारुती सुजुकी कंपनी की एक चार पहिया वाहन स्विफ्ट डिजायर से 200 लीटर वियर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान लातेहार जिला के बरीयातु थाना क्षेत्र के सलावे गांव निवासी सदाम हुसैन के रूप मे हुई है।