गाय को बचाने में आग की लपट में झूलसे ज्याउदीन अंसारी उर्फ गोरा डाँक्टर एवं उनके भतीजा ।
दोनों को हालत गंभीर हैं आईसीयू में है भर्ती।
विजय कुमार सिह, संवाददाता
औरंगाबाद (बिहार) 31 मार्च 2024:- कुटुम्बा प्रखंड़ क्षेत्र के बलिया पंचायत अन्तर्गत बजराही गाँव निवासी ज्याउदीन अंसारी उर्फ गोरा डाँक्टर के गौशाला में शनिवार के रात्रि लगभग 11 बजे अचानक आग लग गई । गौशाला में बाँधे हुए एक गाय को बचाने के लिए ज्याउदीन अंसारी उर्फ गोरा डाँक्टर एवं उनके भतीजा आग लगे झोपड़ी मे घुसा लेकिन गाय को नही बचा सका। चाचा भतीजा दोनों जलकर जख्मी हो गये और गाय उसी में जल कर मर गयी। वही बगल मे एक टेम्पू लगा था वह भी जल गया उसी समय काफी जोर से आंधी तुफान आया हुआ था सभी आदमी अपना अपना घर में थे। हल्ला होने पर ग्रामीणो को पहुँचते -पहुँचते झोपड़ी जलकर राख में तब्दील हो गई।।बचाव करने गये चाचा भतीजा दोनो ने आग के लपट में आने से झुलस गयें दोनों को हालत गंभीर देखते हुए ग्रामीणो की सहयोग से दोनों चाचा भतीजा को बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया जिससे आईसीयो में भर्ती है। आग लगने से लाखो रुपये का नुकसान पहुँचा।