Justice 24 hour
रंजीत कुमार,अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार ) 20 मार्च 2024 : मौसम के बदले मिजाज एवं रिमझिम बारिश से किसानों की कमर टुट गई है। बताते चलें कि बुधवार को गोह प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बेमौसम बारिश होने से किसानों के रबी फसल तथा सब्जियों का भारी नुक़सान हुआ है।
खेतों में लगे दलहन,तेलहन रबी फसलों में गेहूं , चना, मंसूर , सरसों,खेसारी और तिसी सहित सब्जियां बैंगन, टमाटर , बंदा गोभी, फरसबिन सहित अन्य सब्जियां इस बारिश से क्षतिग्रस्त हुई है। जिससे किसानों को भारी नुक़सान का सामना करना पड़ रहा है। इस बेमौसम बारिश से किसान काफी चिंतित हैं।रबी फसलों के क्षति से किसानों का आर्थिक नुकसान तो हुआ ही है साथ ही साथ सब्जियों की महंगाई आकाश छुने लगी है। सब्जियों के महंगाई से गरीब एवं मध्यम वर्गीय लोगों के थाली से दाल और सब्जियां गायब होने लगा है ।
किसान संघ के महामंत्री रामजन्म सिंह, आत्मा अध्यक्ष विनय पटेल तथा किसान राजेन्द्र वर्मा, अरविंद मिश्रा, बृजकिशोर तिवारी, बिजेंद्र वर्मा, अजय शर्मा, जयंत किशोर ,अजीत कुमार ,बबलू सिंह ,बलवंत सिंह ,पंकज सिंह ने कहा कि इस बेमौसम बरसात से खेतों में लगा हुआ रबी फसलों का नुक़सान हुआ है।इस वर्ष धान की पैदावार कम होने से किसानों मायूस थी। लेकिन उम्मीद कर रहे थे कि इस वर्ष रबी फसलों से क्षति की भरपाई हो जाएगी।
क्या जाने की प्रकृति नाराजगी से किसानों का आर्थिक रुप से कमर टुट जाएगी। किसानों का कहना है कि इस वर्ष बारिश हर समय थोड़ी थोड़ी होने से फसल क्षतिग्रस्त हो गई है। किसानों को इस वर्ष क्षतिपूर्ति पूरा करना दुश्वार हो गया है।