Justice 24 hour
रंजीत कुमार,अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद (बिहार ) 19 मार्च 2024 गोह थाना क्षेत्र के चापुक गांव में छत पर कपड़ा सुखाने गई एक महिला के साथ गाली-गलौज व मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पीड़ित महिला ने बताया कि गांव के सुबय यादव शराब के नशे में गाली-गलौज किया। जब मना किया तो मारपीट कर महिला का सीर फोर दिया। मामले में थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि पीड़ित महिला के बयान पर कांड दर्ज किया गया है। जिसमें चापुक गांव निवासी सुबय यादव सहित दो महिलाओं को आरोपित किया गया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपित सुबय यादव को गिरफतार कर मंगलवार को जेल भेज दिया।