विजय कुमार सिंह, संवाददाता कुटुम्बा प्रखंड
औरंगाबाद (बिहार ) 03 अप्रैल 2024 :- कुटुम्बा प्रखंड में इग्नाइट कोचिंग सेंटर सिकरिया के कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने उच्च अंक के साथ ,शत प्रतिशत सफलता हासिल कर कोचिंग का नाम रोशन किया है ।
संचालक से पूछे जाने पर कोचिंग संस्था के संचालक ने बताया कि हमारे कोचिंग संस्थान में योग एवं अनुभवी शिक्षकों के द्वारा पढ़ाई की जाती है। हमारे कोचिंग से बच्चे पढ़ लिख कर अच्छे पद पर जाता है तो हमारा मनोबल तीव्र गति से बढ़ता है और संस्था का नाम रोशन होता है।
कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रो ने इस वर्ष शत प्रतिशत परीक्षा में सफल हुए। परीक्षा का रिजल्ट सुनते ही बच्चो अभिभावको एवं शिक्षको में काफी उत्साह दिखा गया। तस्लीम आलम ने 89.2% अंक लाकर कुटुम्बा पंचायत में टाँप किया है तथा कोचिंग एवं पंचायत का नाम को रोशन किया है । वहीं निशा कुमारी 83.4%,, कशिश जया 74%, मधु कुमारी 67%, रवि कुमार 63.6%, सत्यम कुमार 61%, रंजन कुमार 61%, शाहीन जेबा 61% अंक लाकर कोचिंग का मान-सम्मान बढ़ाने के साथ ही कोचिंग संस्थान का नाम रोशन किया है।