रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में बंद हैं। उनकी पत्नी कल्पना सोरेन इन दिनों झारखंड की जनता के बीच जाकर हेमंत सोरेन का संदेश दे रही हैं। बीते दिनों जेएमएम के 51वें स्थापना दिवस समारोह में कल्पना सोरेन ने अपने एक्टिव राजनीति सफर की शुरुआत गिरिडीह से की।
अपने पहली पब्लिक रैली में कल्पना सोरेन ने मोर्चा संभाला और केंद्र की मोदी सरकार पर एक परिपक्व नेता की तरह जमकर हमला बोला। वैसे तो कल्पना सोरेन अपने पति हेमंत सोरेन के साथ कई बार मंच पर नजर आ चुकी थीं, लेकिन ये पहली बार था, जब उन्होंने माइक के सामने जाकर बोलना शुरू किया।
कल्पना ने जैसे ही बोलना शुरू किया, उनकी आंखों ने आंसू छलक पड़े। कल्पना ने भाषण की शुरुआत की, कहा- लगा था कि आंसू रोक लूंगा लेकिन…. इतना कहते ही उनकी आंखों से आश्रुधारा बहने लगी। मंच पर कल्पना सोरेन को रोता हुआ लोगों ने देखा। कल्पना को सहानुभूति मिली।
वहीं कल्पना के साथ मंच पर खड़े जेएमएम ने नेताओं ने नारेबाजी ‘जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा’ करना शुरू कर दिया।
Trending
- बालू माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप में एसपी की बड़ी करवाई ।
- बांग्लादेश में हिन्दू- सिख -जैन -बौद्ध पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध में आक्रोश मार्च ।
- पेयजल आपूर्ति की 80 प्रतिशत योजना कागज पर! वाटर कंजर्वेशन पर गंभीर है हेमंत सरकारः राधाकृष्ण किशोर
- पुलिस की कार्यशैली एवं क्रियाकलाप संदेह के घेरे में, न्याय की मांग।
- बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले से हैरान करने वाली घटना ।
- कलम की सिपाही पर खाकी वर्दी का आतंक, देश,राज्य व समाज के सर्वांगीण विकास में है बाधक।
- सुशासन बाबू की सरकार में अब मोटरसाइकिल से नहीं, ट्रक लगाकर होती हैं लूट ! लूट की खबर से दहशत का माहौल।
- कलम की सिपाही पर खाकी वर्दी का आतंक, फलस्वरूप पत्रकार अपने कर्तव्यों को भूल चुके हैं।