JUSTICE – 24 hour
घनश्याम पाठक , ब्यूरो चीफ हजारीबाग (झारखंड) 12 मार्च 24:-पक्की सड़क नहीं रहने से मड़मो पंचायत के नीलकंठवा टोला के ग्रामीणों का चलना दुभर हो गया है. सड़क के कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. इससे पैदल चलनेवाले लोग कई बार गड्ढे में गिरकर घायल हो जा रहे हैं.
सड़़क बनाने की मांग को लेकर कई बार स्थानीय सांसद व विधायक को इसकी शिकायत किया गया , पर सड़क आज तक नहीं बना. ग्रामीणों ने कहा कि इस मडमो पंचायत के लगभग दो हजार से अधिक लोग इस मार्ग से आना जाना प्रतिदिन करते हैं.
सड़क नहीं बनने से स्थानीय ग्रामीण श्रमदान कर सड़क में मिट्टी मोरम का सड़क के गड्ढों को प्रत्येक वर्ष भरने का काम करते हैं और उसे चलने लायक बनाते हैं.
वहां के स्थानीय निवासी पवन कुमार , ईश्वर महतो ने कहा कि सड़क बन जाता तो ग्रामीणों को आने जाने में सुविधा होती.
Trending
- बालू माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप में एसपी की बड़ी करवाई ।
- बांग्लादेश में हिन्दू- सिख -जैन -बौद्ध पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध में आक्रोश मार्च ।
- पेयजल आपूर्ति की 80 प्रतिशत योजना कागज पर! वाटर कंजर्वेशन पर गंभीर है हेमंत सरकारः राधाकृष्ण किशोर
- पुलिस की कार्यशैली एवं क्रियाकलाप संदेह के घेरे में, न्याय की मांग।
- बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले से हैरान करने वाली घटना ।
- कलम की सिपाही पर खाकी वर्दी का आतंक, देश,राज्य व समाज के सर्वांगीण विकास में है बाधक।
- सुशासन बाबू की सरकार में अब मोटरसाइकिल से नहीं, ट्रक लगाकर होती हैं लूट ! लूट की खबर से दहशत का माहौल।
- कलम की सिपाही पर खाकी वर्दी का आतंक, फलस्वरूप पत्रकार अपने कर्तव्यों को भूल चुके हैं।