Justice 24 hour
रंजीत कुमार,अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद (बिहार) 14 मार्च 2024 गोह प्रखंड के मलहद पंचायत के निर्विरोध उपमुखिया मो० आफताब उर्फ सुड्डू को चुना गया है। चुनाव गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में संपन्न हुआ।
उपमुखिया चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में बीडीओ राजेश कुमार दिनकर उपस्थित रहे। उपमुखिया चुनाव को लेकर एकमात्र प्रत्याशी मो० आफताब उर्फ सुड्डू ने नामांकन पर्चा भरा था।
अन्य किसी वार्ड मेंबर ने नॉमिनेशन नही किया। निर्वाचित उप मुखिया को निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ राजेश कुमार दिनकर ने प्रमाण पत्र सौंपा।
गौरतलब हो कि पूर्व उपमुखिया संजू देवी के खिलाफ वार्ड सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। इधर उपमुखिया बनने के बाद मो० आफताब उर्फ सुड्डू ने कहा कि जिस तरह से वार्ड प्रतिनिधियों ने हम पर भरोसा जताया है उस पर हमेशा खरा उतरने का काम करेंगे, साथ ही पंचायत की विकास के लिए समर्पित रहेंगे।
निर्विरोध चुने जाने पर मुखिया संतोष रजक, शिक्षक, अजय आर्य, सुरेंद्र यादव, चंद्रशेखर आजाद, शादाब उल्लाह, डॉ जुल्फ फखर अहमद, दिलीप कुमार वार्ड सदस्य पंकज कुमार, राम विजय यादव, नीतू देवी, पुष्पा देवी, प्रेमचंद दास, रेखा देवी, रंजय पासवान सहित कई लोगों ने बधाई दी है।