Justice 24 hour
रंजीत कुमार, अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार) 17 मार्च 2024 : गोह थाना में पदस्थापित दरोगा एस आई श्रीपति मिश्र का 31जनवरी 2024 को सेवानिवृत्त होने पर गोह थाना परिसर में रविवार को सम्मान समारोह के साथ विदाई दी गई।
इस मौके पर थानाध्यक्ष कमलेश पासवान,एस आई संजय कृष्ण,एस आई विमल सिंह,एस आई कृपाल जस्तुस खाखा,सरोज कुमार सिंह,ए एस आई कृष्ण कुमार, मोहम्मद लतीफुर रहमान, पीटीसी शिवपूजन सिंह यादव, रामभजन यादव, दिवाकर पासवान, जफर इकबाल, सियाराम मंडल, अशोक कुमार, रामभजन यादव, सेवानिवृत्त दफादार राम एकवाल मिश्रा, डाटा ऑपरेटर प्रभात कुमार,समाजसेवी रामध्यान सिंह सहित अन्य पुलिस बल उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
सभी पुलिस पदाधिकारी एवं समाजसेवीयों ने अंग वस्त्र एवं पुष्प हार देकर सम्मानित किया है। इस संदर्भ में एस आई श्रीपति मिश्र ने कहा कि यहां के संभ्रांत लोगों ने मुझे हर संभव मदद किया है।थाने के पुलिसकर्मियों के अलावा यहां के समाज सेवीयों ने जो प्यार दुलार दिया है उसे मैं जीवन में कभी भुला नहीं सकता हूं।
और साथ में यहां के मिडिया बंधुओं का भी सहयोग बराबर मिलता रहा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता थानाध्यक्ष कमलेश ने किया और कहा कि पुलिस विभाग में शांतिपूर्वक अपने पद से सेवानिवृत्त होना एक बड़ी उपलब्धि एवं गौरव की बात होती है। मैं इनके कार्यकाल को सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।