Justice 24 hour
रंजीत कुमार, अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार) 20 मार्च 2024 : बुधवार को देवकुंड थाना परिसर स्थित सभा कक्ष में थानाध्यक्ष अनंत कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के दर्जनों के गणमान्य मौजूद रहे। इस दौरान थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ होली पर्व मनाने की अपील किया।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर लगे अचार संहिता व होली पर्व के मद्देनजर पुलिस असमाजिक तत्वों पर विशेष ध्यान रख रही है। हुड़दंगियों को किसी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा।
इस मौके पर एसआई अनिल कुमार व मायाशंकर सिंह, बनतारा मुखिया मृत्युंजय यादव, पंसस रामकुमार पासवान, पूर्व मुखिया अख्तियार खान, रामकृपाल विश्वकर्मा, विनोद मेहता, शशिभूषण द्रिवेदी, अरविंद शर्मा, क्यूम अंसारी, छात्र नेता गौरव मिश्रा, नेयाज अहमद, मोहम्मद अली सहित अन्य लोग मौजूद रहे।