मार्गदर्शक न्यूज़,
रंजीत कुमार, अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार ) 23 मार्च 2024 : होली पर्व को लेकर गोह पुलिस द्वारा गोह प्रखंड में स्टेट बैंक के समीप चलाए जा रहे विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान चोरी के बाइक के साथ एक युवक पकड़ा गया गिरफ्तार युवक के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की संध्या तेज रफ्तार में एक बाइक पर सवार दो आ रहे थे, पुलिस को देखकर सड़क के किनारे बाइक खड़ी कर दोनों युवक भागने लगे। शक के आधार पर पुलिस ने खदेड़कर एक युवक को पकड़ लिय जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। गिरफ्तार युवक की पहचान गया जिले के कोंच थाना के मंझियावां गांव निवासी सोनू कुमार के रूप में की गई है जबकि भागने वाला दूसरा युवक उसी गांव निवासी शिव बच्चन कुमार है।
पुछताछ के दौरान उक्त युवक ने चोरी की बाइक होने की बात स्वीकार किया। मामले में थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि एएसआई जफर इकबाल के बयान पर गोह थाना कांड संख्या 60/24 दर्ज किया गया है जिसमें गिरफ्तार युवक सोनू को शनिवार को जेल भेज दिया गया।
Trending
- बालू माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप में एसपी की बड़ी करवाई ।
- बांग्लादेश में हिन्दू- सिख -जैन -बौद्ध पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध में आक्रोश मार्च ।
- पेयजल आपूर्ति की 80 प्रतिशत योजना कागज पर! वाटर कंजर्वेशन पर गंभीर है हेमंत सरकारः राधाकृष्ण किशोर
- पुलिस की कार्यशैली एवं क्रियाकलाप संदेह के घेरे में, न्याय की मांग।
- बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले से हैरान करने वाली घटना ।
- कलम की सिपाही पर खाकी वर्दी का आतंक, देश,राज्य व समाज के सर्वांगीण विकास में है बाधक।
- सुशासन बाबू की सरकार में अब मोटरसाइकिल से नहीं, ट्रक लगाकर होती हैं लूट ! लूट की खबर से दहशत का माहौल।
- कलम की सिपाही पर खाकी वर्दी का आतंक, फलस्वरूप पत्रकार अपने कर्तव्यों को भूल चुके हैं।