रंजीत कुमार, अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार ) 03 अप्रैल 2024: प्रखंड नबीनगर में सिमरी में संचालित आवासीय ब्राइट पब्लिक स्कूल सह ब्राइट कोचिंग सेंटर ने लगातार दसवीं वार्षिक परीक्षा में पांचवी बार 90 प्रतिशत प्लस रिजल्ट देकर लहराया परचम।
बेल बिगहा निवासी नागेश यादव के पुत्र विपिन कुमार को सर्वाधिक 458 अंक प्राप्त हुआ है, इसके अलावा गौतम कुमार को 444, पिंटू कुमार 442, छोटी कुमारी 440, सुनिधि कुमारी 429, अंजली कुमारी 421, प्रिंस कुमार 418, निक्की कुमारी 410, अभिषेक कुमार 408, प्रिंस कुमार 407, अंकित कुमार 403, नीतीश कुमार 402, रानी कुमारी 402 अंक प्राप्त किए हैं ।
प्राचार्य सुधीर कुमार निदेशक अरुण कुमार ने कहा कि सभी बच्चों ने काफी अधिक मेहनत किया था,और सभी बच्चों का मेहनत सफल रहा , संस्थान सभी विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना करता है l