रंजीत कुमार, अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद (बिहार) 7 अप्रैल 2024: – रामनवमी,चैती छठ पर्व एवं ईद को शांति पूर्वक मनाने को लेकर देवकुंड थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष अनंत कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के लोग मौजूद रहे। थानाध्यक्ष ने कहा की रामनवमी, चैती छठ पर्व एवं ईद शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील किया। थानाध्यक्ष ने कहा कि इस बार लोक सभा का चुनाव है और अचार संहिता लागू है। इसका ख्याल रखकर आप लोग कानून के नियम के साथ पर्व मनाये। पर्व के दौरान कानून के उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में मुखिया मृत्युंजय यादव, मुखिया सत्येंद्र यादव, सरपंच नशीम खान, पंसस रामकुमार पासवान, पंसस शशि राम, सरपंच सत्येंद्र कुमार, राजेश्वर सिंह, रामकृपाल विश्वकर्मा, राघो सिंह, क्युमुदीन अंसारी, विरेन्द्र पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।