रंजीत कुमार, अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार ) 7 अप्रैल 2024: रविवार को गोह पुलिस ने थाना क्षेत्र के उच्च पथ संख्या 120 पर नगाईन मोड़ के समीप से अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया है। मौके से दो चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।
थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि अवैध बालू खनन की गुप्त सूचना के बाद छापेमारी की गई। जहां नगाईन मोड़ से तीन अवैध बालू लदा सोनालिका ट्रैक्टर जब्त किया गया। साथ ही दो ट्रैक्टर चालक को मौके पर उपस्थित पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। जबकि एक चालक भागने में सफल रहा। गिरफ्तार चालक की पहचान नवादा गांव निवासी लालदेव पंडित के पुत्र श्रीकांत कुमार व दाउदनगर थाना क्षेत्र के नोनार दोना गांव निवासी राजकुमार के रूप में हुई है।
पुलिस द्वारा जब्त सभी ट्रैक्टर के चालक व मालिक के विरुद्ध अवैध खनन के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। अवैध बालू खनन एवं शराब के खिलाफ गोह पुलिस द्वारा लगातार छापामारी अभियान किया जा रहा है जिससे बालू विक्रेताओं एवं शराब तस्कर में दहशत व्याप्त है ।