सौरभ कुमार मिश्रा
प्रखंड संवाददाता डोभी,
गया (बिहार ) :- 7 अप्रैल 2024 :- लोकसभा चुनाव के लिए प्रखंड में 20 पर्दानशीन मतदान केंद्र बनाया गया है। जहां पर्दानशीन महिलाओं के पहचान के लिए अलग से महिला कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। समुदाय विशेष के पर्दानशीन महिला की पहचान के लिए इस तरह के मतदान केंद्र पर आवश्यक रूप से मतदान केंद्र के नजदीक के आंगनबाड़ी सेविका को लगाया गया है। प्रखंड के पंचायत भवन करमौनी, सामुदायिक विकास भवन गम्हरिया, सामुदायिक भवन पड़री, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलेमपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंगरा दायां भाग, प्राथमिक विद्यालय नेहूठा, यात्री सेड बहेरा, पंचायत भवन घोड़ाघाट बायां भाग, पंचायत भवन घोड़ाघाट दायां भाग, उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय घोड़ाघाट, प्राथमिक विद्यालय बुनियादबिगहा, सामुदायिक भवन सीताचक, प्राथमिक विद्यालय भेलवा, सामुदायिक भवन कंगाली बिगहा, उत्क्रमित विद्यालय बुंदाबिगहा, प्राथमिक विद्यालय सबलबिगहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बभनदेव दायां भाग, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरांटी, मध्य विद्यालय नदरपुर उतरी भाग, प्राथमिक विद्यालय गरवैया बायां भाग बनाया गया है। प्रखंड में कुल 2348 पर्दानशीन महिला चिन्हित किया गया है।
Trending
- बालू माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप में एसपी की बड़ी करवाई ।
- बांग्लादेश में हिन्दू- सिख -जैन -बौद्ध पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध में आक्रोश मार्च ।
- पेयजल आपूर्ति की 80 प्रतिशत योजना कागज पर! वाटर कंजर्वेशन पर गंभीर है हेमंत सरकारः राधाकृष्ण किशोर
- पुलिस की कार्यशैली एवं क्रियाकलाप संदेह के घेरे में, न्याय की मांग।
- बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले से हैरान करने वाली घटना ।
- कलम की सिपाही पर खाकी वर्दी का आतंक, देश,राज्य व समाज के सर्वांगीण विकास में है बाधक।
- सुशासन बाबू की सरकार में अब मोटरसाइकिल से नहीं, ट्रक लगाकर होती हैं लूट ! लूट की खबर से दहशत का माहौल।
- कलम की सिपाही पर खाकी वर्दी का आतंक, फलस्वरूप पत्रकार अपने कर्तव्यों को भूल चुके हैं।