रामलाल मुर्मू संवाददाता बाघमारा
धनबाद ( झारखंड ) 07 2024 :- बाघमारा प्रखंड अंतर्गत राजगंज पंचायत क्षेत्र में राजगंज क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित राजगंज क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में रविवार को फाइनल मैच खेला गया।जिसमे लॉर्ड्स क्रिकेट अकादमी बस्ताकोला ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुवे राजगंज क्रिकेट अकादमी को पांच विकेट से हरा कर फाइनल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
टॉस जीतकर राजगंज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिसमे बल्लेबाजी करते हुवे राजगंज की टीम ने केवल 69 रनों में अपना सभी विकेट गवां दिया जिसमे अभिषेक कुमार ने चार ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट लिया व करण देशवाली दो विजेट झटका।जिसके जवाब में लॉर्ड्स क्रिकेट की टीम ने महज आठ ओवर में लक्ष्य हासिल कर फाइनल पर कब्जा जमा लिया। जिसमे रणवीर सिंह 19,प्रियांशु 14 व सुमन ने 12 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
मुख्य अतिथि झारखण्ड जनहित मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष माना पाठक,जिला सांसद प्रतिनिधि गिरिधारी महतो व प्रमोद चौरासिया ने विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।आयोजन को सफल बनाने मेंफरदीन साही,आर्यन चौरासिया, सुधांशु पांडेय,बीरू पांडेय,बिराज कुमार, हिमांशु पांडेय,रोहित तिवारी,अमन शर्मा,मोहित तिवारी,आशीष कुमार,पिंटू शर्मा आदि का सरहनीय योगदान रहा।