- लोकतन्त्र में मताधिकार हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।
- मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं, बल्कि कर्त्तव्य भी है
- पहले मतदान फिर जलपान ।
- शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर सुरक्षा को पुख्ता इंतजाम।
दैनिक शुभ भास्कर,
शशि भूषण सिंह,ब्यूरो चीफ
गया (बिहार) 18 अप्रैल 2024 लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है । प्रथम चरण में बिहार के गया (सुरक्षित ) सहित अन्य तीन सीटों औरंगाबाद, नवादा व जमुई (सु) में वोटिंग होगी। इन सीटों पर चुनाव प्रचार का दौर बुधवार की शाम को थम गया। वहीं शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर सुरक्षा को पुख्ता इंतजाम किए गये है। बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने लोकसभा चुनाव, 2024 के प्रथम चरण में बिहार के औरंगाबाद, गया, नवादा एवं जमुई संसदीय क्षेत्रों में होनेवाले चुनाव में मतदाताओं से उत्साहपूर्वक मतदान करने का आह्वान किया है। राज्यपाल ने कहा कि मताधिकार हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं, बल्कि कर्त्तव्य भी है। उन्होंने मतदाताओं से धर्म, जाति, निजी लाभ आदि संकीर्ण भावनाओं से ऊपर उठकर बिना किसी भय के मतदान करने को कहा है। हर मतदाता का मत भारत में लोकतंत्र को मजबूत करेगा तथा देश एवं राज्य के विकास की उनकी परिकल्पना को साकार रूप देगा। युवा पीढ़ी विशेषकर, पहली बार मतदाता बने युवाओं को जरूर मतदान करना चाहिए। उन्होंने मतदाताओं से कहा है कि वे अपनी जिम्मेदारी समझें और मतदान के दिन सब काम छोड़कर मतदान को प्राथमिकता दें।