JUSTICE 24 HOUR
रंजीत कुमार, अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार ) 23 अप्रैल 2024 :- उपहारा थाना क्षेत्र के शंकरडीह गांव में सोमवार को अपराह्न गुप्त सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने छापेमारी कर एक थार्नेट व सात जिंदा कारतूस बरामद क्रिया है।
थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध चार हथियार लेकर घर में आया हुआ है। जब इस मामले में पुलिस के द्वारा तहकीकात कर छापेमारी की गई तो शंकरडीह गांव निवासी महानंद सिंह के 26 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के बेड रूम में पलंग के नीचे छिपा कर रखा हुआ सात जिंदा कारतूस व एक थार्नेट को बरामद किया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। वहीं आर्म्स एक्ट के अभियुक्त कुंदन कुमार की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में लगातार छापेमारी की जा रही थी। तब तक पुलिस ने संध्या गस्ती के दौरान मियांपुर मोड़ के पास से आर्म्स एक्ट के अभियुक्त कुंदन कुमार को गिरफतार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है।