JUSTICE 24 HOUR
रंजीत कुमार, दैनिक शुभ भास्कर, अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर, औरंगाबाद ( बिहार ) का रिपोर्ट
2 मई 2024 :- औरंगाबाद जिले का गोह थाना क्षेत्र के एक गांव में मंदिर पूजा करने गई एक युवती को अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना बीते 24 अप्रैल दोपहर की बताई जाती है। इस मामले में अपह्वत युवती के पिता द्वारा गोह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि मेरी पुत्री पूजा करने मंदिर गई हुई थी तभी पहले से एक स्कॉर्पियो गाड़ी से एक लड़का निकलकर जबरन युवती को गाड़ी में बैठा लिया। जब युवती रोने चिल्लाने लगी तो परिजन दौड़कर पहुंचे तब तक स्कॉर्पियो गाड़ी भाग निकला। दर्ज आवेदन में यह भी बताया गया कि खोजबीन के दौरान पता चला कि अपहरण करने वाला युवक मेरे रिश्तेदार गया जिले के परसावां थाना क्षेत्र के औरमा गांव निवासी द्वारिका साव का लड़का रौशन कुमार है।
इस संबंध में गोह थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि अपह्वत युवती के पिता के बयान पर कांड दर्ज किया गया है। युवती के सकुशल बरामदगी हेतु छापेमारी की जा रही है।