JUSTICE 24 HOUR
नगदी के साथ कई लोग गिरफ्तार।
दैनिक शुभ भास्कर,
रंजीत कुमार,अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार ) 24 मई 2024:- साइबर ठग के खिलाफ औरंगाबाद पुलिस में बड़ी कार्रवाई की है। गिरोह के सरगना समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है । मामले में पुलिस ने औरंगाबाद में 15 लाख रुपए के हुए साइबर फ्रॉड का भी उद्वेदन किया है गिरफ्तार सभी पटना और हाजीपुर के निवासी है, इनके पास से पुलिस ने 6 मोबाइल 14 एटीएम 10 बैंक पासबुक एवं 48611 रुपए नगदी बरामद की है ।
औरंगाबाद के पुलिस कप्तान स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि 18 मई को शहर के सादात हुसैन के साथ साइबर ठगो ने एक्सकैवेटर मशीन खरीदने के नाम पर 15 लाख की धोखा घड़ी की थी इस मामले में औरंगाबाद साइबर थाना में भारतीय दंड विधान की धारा 416, 419, 420, एवं 66 (डी )आईटी एक्ट 2000 के तहत कांड संख्या 30/ 24 दर्ज किया गया था।
आगे बताया मामले में त्वरित अनुसंधान के लिए साइबर थाना की पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर अनु कुमारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान के करते हुए विभिन्न बैंक खातों की जांच की खातों से मिले मोबाइल नंबरों के एसडीआर, सीडी आर ,स्मार्ट रिपोर्ट, टावर लोकेशन, बैंक ट्रांजैक्शन रिपोर्ट इस पोर्टल के सहारे त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरोहके सरगना समेत 5 साइबर ठगो को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार ठग गरीब और भोले भाले लोगों को अवैध रूप से बैंक खाता खुलवाते थे उनके बैंक हाथों के एटीएम से लेनदेनकर ठगी के पैसे की निकासी किया करते थे।
बताया गया कि गिरफ्तार ठगो के खिलाफ चंडीगढ़, कोलकाता ,झारखंड, पंजाब एवं अन्य राज्य में भी एनसीआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज है ।पुलिस इन शिकायत के साथ ही साइबर ठग को पूरी क्राइम हिस्ट्री खंगाल रही है। साइबर ठगो का सरगना हाजीपुर निवासी अंशु कुमार, पटना के हनुमान नगर कंकड़बाग निवासी मदन विश्वकर्मा, विक्की विश्वकर्मा, राजेंद्र मोड़ मेदनी मोहल्ला निवासी ज्ञानेश्वर सिंह ,खेमनीचक निवासी हरिराम कुमार एवं कुम्हरार चाणक्य नगर निवासी मनीष कुमार शामिल है। पुलिस इनके के पास से 6 मोबाइल 14 एटीएम कार्ड 10 पासबुक एवं 48611 रुपए नगदी बरामद की है । मामले का उद्वेदान करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राम जी प्रसाद टंडवा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार , सहायक अवर निरीक्षक घनश्याम दुबे, सिपाही रोहित कुमार, राजू कुमार एवम साइबर थाना की टेक्नीशियन टीम शामिल है।