देश के कानून व्यवस्था में तीन बड़े बदलाव होने जा रहे हैं ।
आने वाले समय में सच्चाई पर गंभीरता से काम करने के लिए पुलिस विभाग के ढांचे में बदलाव किया जा रहा है।
JUSTICE 24 HOUR
रंजीत कुमार,अनुमंडल संवाददाता , दैनिक शुभ भास्कर,दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार ) 11 जून 2024: – पुलिस अधीक्षक स्वप्न गौतम मेश्राम औरंगाबाद ने नगर भवन मे जिले के पुलिसकर्मियों को नए आपराधिक कानून के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन सभी डीएसपी, थाना अध्यक्ष, एस पी कार्यालय के रीडर आदि उपस्थित थे ।
बताया गया कि भारतीय न्याय संहिता के नागरिक सुरक्षा संहिता की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्षय अधिनियम 1 जुलाई से लागू हो जाएगा। देश के कानून व्यवस्था में तीन बड़े बदलाव होने जा रहे हैं आने वाले समय में सच्चाई पर गंभीरता से काम करने के लिए पुलिस विभाग के ढांचे में बदलाव किया जा रहा है पूर्व में सचाई के अभाव के चलते कई मामलों में अपराधी बरी हो जाते थे । बड़े अपराध हो जिसमें 7 साल से अधिक की सजा है उसमें पुलिस की मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक के साथ इलेक्ट्रॉनिक सचाइ भी जुटाएगी इसके लिए पुलिस थानों को आधुनिक संसाधन दिए जा रहे हैं इसको लेकर कंप्यूटर कॉन्फ्रेंस रूम व सरवर आदि दिए जाएंगे। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक (पुलिस केंद्र ) से आकाश कुमार यादव, ट्रैफिक पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार चंदन कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।