JUSTICE 24 HOUR
रंजीत कुमार,अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार ) 13 जून 2024:- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी डीएम को निर्देश दिया है कि पूरे बिहार में एक ही जगह पर बरसों से जमे राजस्व कर्मचारी का तबादला करें । ग्रामीण इलाके में एक ही अंचल में 5 साल से जमे राजस्व कर्मचारियों को दूसरे अंचल में भेजा जाएगा साथ ही शहरी इलाके में 2 साल से अधिक समय से एक ही जगह पर तैनात राजस्व कर्मचारियों की ग्रामीण इलाकों में तैनात की जाएगी । सभी नगर पालिका, नगर पंचायत और नगर परिषद को शहरी इलाका माना गया है। साथ ही वैसे राजस्व कर्मचारी का भी तबादला करने का निर्देश दिया है जिसकी तैनाती की अवधि भले ही काम हो लेकिन उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत आई हो।
अपर मुख्य सचिव ने सभी डीएम को तत्काल आदेश पर अमल करने तथा 30 जून तक हर हाल में तबादला कर दिए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि वह खुद अपने निगरानी में ऐसे सभी राजस्व कर्मचारी का तबादला सुनिश्चित करें । उन्होंने ने पत्र में लिखा है की लंबी अवधि से राजस्व कर्मचारियों का तबादला नहीं हुआ है इसके चलते कई जगह पर 5 साल से अधिक समय से एक ही राजस्व कर्मचारी एक ही जगह पर तैनात है। यह राजस्व प्रशासन की पारदर्शिता के लिए सही नहीं है।
गौरतलब है की सरकार के तरफ है कि वर्षों से राजस्व कर्मचारी का तबादला नहीं होने से हजारों कर्मचारी एक ही हलका में पोस्टेड है इसके कारण राजस्व कार्यो में पारदर्शिता नहीं रह गई है अपर मुख्य सचिव ने कहा कि जून का वेतन सभी राजस्व कर्मचारियों को नए तबादले वाले जगह से ही दिया जाय।