JUSTICE 24 HOUR
सत्य प्रकाश नारायण, सहायक विधि संवाददाता / धनंजय कुमार विधि संवाददाता, दैनिक शुभ भास्कर, बिहार – झारखंड प्रदेश
बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले का जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुकुल राम द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभागार में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार अन्तर्गत सूचीबद्ध सभी पारा विधिक स्वयं सेवको के साथ बैठक आयोजित की गयी, जिसमें सचिव के द्वारा पारा विधिक स्वयं सेवकों को माननीये सर्वोच्च न्यायालय में आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय लोक अदालत में उनकी भूमिका तथा गाँव से लेकर पंचायत तक उनकी पहूँच के सन्दर्भ में विस्तार से चर्चा करते हुए पूर्ण सहयोग एवं प्रचार प्रसार हेतु आह्वान किया।
सचिव द्वारा सभी पारा विधिक स्वयं को माननीय सर्वोच्च न्यायालय में दिनांक 29 जुलाई से 03 अगस्त, 2024 तक आयोजित होने वाले विशेष लोक अदालत की चर्चा करते हुए कहा कि इस जिले से सम्बन्धित कुछ मामलें जो सर्वोच्च न्यायालय में लम्बित है और उनकी सूची प्राप्त हुआ है उन पक्षकारो को पारा विधिक स्वयं सेवकों के माध्यम से नोटिस प्रेषित की गयी है । सभी पारा विधिक स्वयं सेवकों को आह्वान किया गया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय में आयोजित विशेष लोक अदालत से सम्बन्धित जो नोटिस आपको उपलब्ध कराया गया है उनका तामिला पक्षकारो तक ससमय कराते हुए उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय तक पहूँच सुनिश्चित कराये, जिससे कि उनके मामलें को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा अग्रेत्तर कार्रवाई किया जा सके। इसके साथ साथ अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगो को माननीय सर्वोच्च न्यायालय में आयोजित होने जा रहे विशेष लोक अदालत के सम्बन्ध में प्रचार प्रसार करें ताकि अगर किसी व्यक्ति का वाद माननीय सर्वोच्च न्यायालय में लंबित हो तो उन्हें इसके सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हो अगर उन्हें किसी प्रकार कि समस्या हो तो उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद, में सम्पर्क कर सहयोग ले सकते हैं ।