लव अफेयर्स मर्डर में पूरे देश में पटना टॉप पर !
हत्या की सबसे बड़ी वजह लव अफेयर्स, बिहार में सबसे ऊपर।
एनसीआरबी के आंकड़े – वर्ग संघर्ष और आपसी दुश्मनी में हत्या।
दैनिक शुभ भास्कर
सत्य प्रकाश नारायण, सहायक विधि संवाददाता / धनंजय कुमार, विधि संवाददाता, बिहार – झारखंड प्रदेश।
140 करोड़ की आबादी वाले देश में हर महीने हर साल न जाने कितने जुर्म होते हैं अब इश्क में लोग जान नहीं देते बल्कि जान लेते हैं ।
देश के 19 महानगरों में से पटना में लव अफेयर्स यानी प्रेम प्रसंग में 2022 में सबसे अधिक हत्याएं हुई । 2022 में पटना में 107 मर्डर हुए जिसमे 26 हत्याओ की वजह प्रेम प्रसंग था, हत्या की सबसे बड़ी वजह लव अफेयर्स यानी प्रेम प्रसंग बताया गया।
प्यार करने वाले कभी मरते नहीं यह कहावत यथार्थ साबित हो रही है ।
गैंगरेप पर मर्डर जैसे अपराधों के मामले किसी भी समाज के लिए शर्मनाक होता है, जो महिलाओं के साथ अपराध की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है । एनसीआरबी की ओर से 2022 के जारी आंकड़ों के अनुसार पटना में 2021 के मुकाबले 2022 में हत्या के मामले में 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई ।
पटना विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र के रिटायर्ड प्रोफेसर रणधीर कुमार सिंह के अनुसार बिहार में वर्ग संघर्ष में हत्या का जो आंकड़ा सीआरबी ने जारी किया है वह मूल रूप से दबंगई में की गई हत्या है। किसी ने निजी हित के लिए किसी की हत्या कर दी इसमें संपत्ति जमीन या फिरौती आदि आता है ।
मार्कस का वर्ग संघर्ष का जो सिद्धांत है वह बिहार में लागू नहीं होता है जो भी जहां मजबूर है उसकी बात नहीं मानी गई तो हत्या कर दी गई । इसमें केवल सरकार ही नहीं समाज के प्रबुद्ध वर्ग को भी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेने की जरूरत है। समय रहते अगर इस तरह की समस्या का निदान नहीं निकला गया तो यह भारतीय संस्कृति के लिए बहुत घातक सिद्ध होगा ।