जस्टिस 24
रंजीत कुमार,अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार ) 10 मार्च 2024 : गोह पुलिस ने गुप्त सूचना पर रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव के समीप भृगुरारी दोमुहान घाट से बालू लोड कर ग्राम अल्हन परासी मोड़ के पास पहुंचा तो चालक पुलिस को देखते ही दोनों ट्रैक्टर छोड़ कर भागने लगा।जिसे शामिल पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर एक चालक को हिरासत में लेकर दोनों अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया है।
ट्रैक्टर चलाक दुर्गा कुमार पौथू थाना क्षेत्र के इगुनाही गांव का रहने वाला है। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि डीबीटी प्राणजल सिंह के बयान पर कांड संख्या 48/24 दर्ज किया गया है। जिसमें एक लाल रंग की महिन्द्रा एवं ब्लू रंग के पावर ट्रैक्टर चालक व मालिक को आरोपित किया गया है।
वहीं हिरासत में लिया गया ट्रैक्टर चलाक को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।