सेमिनार में पूरे भारतवर्ष के होम्योपैथिक चिकित्सकों ने भाग लिया।
दैनिक शुभ भास्कर
सत्य प्रकाश नारायण सहायक विधि संवाददाता बिहार – झारखंड प्रदेश।
माननीय उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बिहार प्रदेश की अध्यक्षता में अधिवेशन भवन पटना में हैनिमैन जयंती -सह – साइंटिफिक सेमिनार का भव्य आयोजन किया गया। इस सेमिनार में पूरे भारतवर्ष के होम्योपैथिक चिकित्सकों ने भाग लिया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में माननीय उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने होम्योपैथिक चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से जुड़े चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को उनके द्वारा दी जा रही चिकित्सा सेवाओं के लिए धन्यवाद देता हूं। विभिन्न असाध्य रोग के इलाज में होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति की अपनी एक अलग उपयोगिता और प्रमाणिकता है ।
अधिवेशन में वर्तमान चिकित्सा विज्ञान एवं मसाज रोगों से संबंधित विवेचना की गई। इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य जो अपने आपसी तर्क शक्ति एवं विवेचना के आधार पर वर्तमान परिवेश में विवेचना की है इस सेमीनार में डॉक्टर गौरी शंकर संस्थापक SHAP , लखनऊ डॉक्टर मदन गोपाल बाजपेई नेशनल प्रेसिडेंट आयुष्मा, डॉक्टर सुभाष सिंह डायरेक्टर NIH कोलकता, डॉक्टर आर .पी . सिंह पटना समेत डॉक्टर शोभा रानी औरंगाबाद ,डॉक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह, डॉक्टर संत प्रसाद , डॉक्टर रामलायक सिंह , डॉक्टर मनोरंजन कुमार समेत देश के हजारों होम्योपैथिक चिकित्सकों ने भाग लिया ।