JUSTICE 24 HOUR
रंजीत कुमार,अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार ) 8 जुलाई 2024 : गोह प्रखंड के महदीपुर बाजार में मां देवी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सैकड़ों महिलाएं व पुरुष माथे पर कलश लेकर नेरा नदी पहुँचे। जहां से रवि रौशन शास्त्री ने मंत्रोच्चार के बाद सभी श्रद्धालुओं को जलभरी कराया। इसके बाद पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर स्थल पहुँची।
जय माता दी के नारे से पूरे इलाका गुंजायमान हो रही थी इस दौरान आगे-आगे घुड़सवार, उसके पीछे ढोल मंजीरा और सबसे पीछे डीजे की धुन पर थिकरते श्रद्धालुओं की झुंड कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे।
ग्रामीण सुधीर मिश्रा ने कहा की काफी दिनों से मंदिर में निर्माण का कार्य चल रहा था। कार्य पूरा होने के बाद मां देवी की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। यह कार्यक्रम चार दिनों तक आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर श्रोता राजेश मिश्रा, मिठू कुमार, मुकुन्द साव, सुनील साव, दिनेश साव, ग्रामीण मुन्नी शर्मा, सत्यम शर्मा, गौरीशंकर प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थें।