रंजीत कुमार, अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार ) 3 अप्रैल 2024: सदर प्रखंड के राजकीय इंटर एविद्यालय जम्होर के प्रांगण में लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त मतदान का प्रतिशत उच्च करने वास्ते एवं मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता का कार्यक्रम चलाया गया।इस संदर्भ में विद्यालय के शिक्षक विश्वजीत कुमार के नेतृत्व में सैकड़ो छात्र-छात्राओं द्वारा द्वारा एक रैली निकाली गई, जिसमें पहले मतदान, फिर जलपान जैसे नारे भी लगाए गए।साथ ही साथ मतदान को बढ़ावा देने से संबंधित तख्तियां लगाकर नारा लगाते हुए लोगों को जागृत भी किया गया। संचालन स्वच्छता पर्यवेक्षक नंदू द्वारा किया गया।कहा गया कि 19 अप्रैल 2024 औरंगाबाद लोकसभा में मतदान होगी। सभी लोगों से अपील किया गया कि सारा काम छोड़कर पहले मतदान करेंगे तब फिर कोई और काम करेंगे।मौके पर राहुल कुमार,संतोष कुमार, अमित कुमार,अमन कुमार, अरविंद कुमार,अजय कुमार, खुशी कुमारी, सोनू कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
Trending
- बालू माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप में एसपी की बड़ी करवाई ।
- बांग्लादेश में हिन्दू- सिख -जैन -बौद्ध पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध में आक्रोश मार्च ।
- पेयजल आपूर्ति की 80 प्रतिशत योजना कागज पर! वाटर कंजर्वेशन पर गंभीर है हेमंत सरकारः राधाकृष्ण किशोर
- पुलिस की कार्यशैली एवं क्रियाकलाप संदेह के घेरे में, न्याय की मांग।
- बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले से हैरान करने वाली घटना ।
- कलम की सिपाही पर खाकी वर्दी का आतंक, देश,राज्य व समाज के सर्वांगीण विकास में है बाधक।
- सुशासन बाबू की सरकार में अब मोटरसाइकिल से नहीं, ट्रक लगाकर होती हैं लूट ! लूट की खबर से दहशत का माहौल।
- कलम की सिपाही पर खाकी वर्दी का आतंक, फलस्वरूप पत्रकार अपने कर्तव्यों को भूल चुके हैं।