
रंजीत कुमार, अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद (बिहार) 7 अप्रैल 2024:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई देवकुंड ने आगामी कार्यक्रम को लेकर रविवार को अभाविप कार्यालय में बैठक आयोजित किया। जिसमे छात्र नेता गौरव मिश्रा ने उपस्थित सदस्यों को सम्बोधित करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदान को लेकर मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सुदृढ लोकतंत्र में योगदान देने एवं 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती को धूमधाम से मनाने को लेकर विस्तृत चर्चा किया। बैठक की अध्यक्षता नगर मंत्री अमरजीत कुमार एवं संचालन नगर सह मंत्री मनीष जयसवाल ने किया। इस दौरान छात्र नेता मृत्युंजय कुमार, श्रीकांत कुमार, अंकित कुमार, सन्नी सिंह, रोहित चौधरी, सन्तोष कुमार, नगर कार्यकारणी सहित कॉलेज कार्यकारणी के दर्जनों सदस्य उपस्थित रहें।