दिया हर संभव मदद का भरोसा ।
दैनिक शुभ भास्कर, कामाख्या नारायण मिश्र,वरीय संवाददाता
धनबाद (झारखंड) 10 जुलाई 2024::- जिले के तीसरा थाना अंतर्गत गंभीर बीमारी से ग्रसित पत्रकार दीपक दुबे से बेरमो विधायक अनूप सिंह की पत्नी पत्रकार दीपक कुमार दुबे के इलाज के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।उन्होंने कहा कि सरकार से लेकर अपने स्तर तक राशि की व्यवस्था करेंगे ताकि उनकी जान बचाई जा सके ।उक्त बातें बेरमो क्षेत्र के विधायक अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह ने पत्रकार दीपक दुबे के घर आकर उनका हाल-चाल लेते हुए पत्रकारों को बताया। उन्होंने कहा कि दीपक दुबे का जो भी मदद होगा करेंगे। मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे ताकि जो सहायता हो वह कर सके। समाज के लोगों से भी आगे आकर सहायता करने की अपील की। बताते हैं कि पत्रकार दीपक कुमार दुबे को डॉक्टर ने लीवर बदलने की बात कही है जिसमें लगभग 40 हजार रुपए का खर्च है जो बहुत अधिक है। दीपक दुबे की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जिस कारण वह गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं ।यदि जल्द से जल्द लीवर बदली नहीं हुई तो कोई अप्रिय घटना हो सकती है ।इसलिए जनप्रतिनिधि से लेकर समाज के सभी वर्ग के लोग मदद कर रहे हैं। लेकिन रकम ज्यादा होने के कारण अभी तक पैसा का व्यवस्था नहीं हो पाया है। उनके साथ सत्यपाल सिंह गौतम सिंह आदि लोग थे।