JUSTICE 24 HOUR
ब्यूरो चीफ,
गिरिडीह (झारखंड) 10 मार्च 2024 :- यंग इंडिया तय करेगा लोकसभा चुनाव का एजेंडा ।
जुमला नही जवाब दो – दस साल का हिसाब दो ।
उक्त नारे के साथ बगोदर बस पड़ाव में RYA -AISA के नेतृत्व में छात्र युवा पंचायत आयोजित की गई । पंचायत में बगोदर प्रखण्ड के विभिन्न गांवों से छात्र युवा शामिल हुये । युवाओं ने केंद्र सरकार की शिक्षा और रोजगार नीति की आलोचना की और कहा आगामी लोकसभा चुनाव में चुनावी जुमलेबाजो के झांसे में नही आएंगे और रोजगार शिक्षा के मुद्दे पर वोट करेंगे ।
सभा को संबोधित करते हुए इनौस के प्रदेश अध्यक्ष संदीप जायसवाल ने कहा कि पिछले दस वर्षों में मोदी सरकार ने शिक्षा को महंगा करने और गरीबो तबके के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का काम किया । इस सरकार के कुव्यवस्था के कारण इस दौर में बेरोजगारी दर पिछले पच्चास वर्षो में सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया ।
आज 30 लाख पद विभिन्न विभागों में रिक्त हैं जिस पर केंद्र सरकार ने कोई बहाली नही करके नौजवानों के साथ खिलवाड़ किया
वक्ताओं ने अग्निवीर योजना की भी आलोचना की और इसे युवाओं के साथ खिलवाड़ बताया ।
छात्र- युवा पंचायत में बगोदर आरवाईए प्रखण्ड अध्यक्ष भोला महतो , पूरण कुमार महतो सत्येन्द्र यादव सुधीर सिंह बगोदर उप प्रमुख हरेंद्र सिंह मनोहर माली खूबलाल महतो बासुदेव महतो समेत कई लोग मौजूद थे ।
छात्र युवा पंचायत की अध्यक्षता विभा पुष्प दीप और संचालन अनोज कुमार के द्वारा किया गया ।
Trending
- बालू माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप में एसपी की बड़ी करवाई ।
- बांग्लादेश में हिन्दू- सिख -जैन -बौद्ध पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध में आक्रोश मार्च ।
- पेयजल आपूर्ति की 80 प्रतिशत योजना कागज पर! वाटर कंजर्वेशन पर गंभीर है हेमंत सरकारः राधाकृष्ण किशोर
- पुलिस की कार्यशैली एवं क्रियाकलाप संदेह के घेरे में, न्याय की मांग।
- बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले से हैरान करने वाली घटना ।
- कलम की सिपाही पर खाकी वर्दी का आतंक, देश,राज्य व समाज के सर्वांगीण विकास में है बाधक।
- सुशासन बाबू की सरकार में अब मोटरसाइकिल से नहीं, ट्रक लगाकर होती हैं लूट ! लूट की खबर से दहशत का माहौल।
- कलम की सिपाही पर खाकी वर्दी का आतंक, फलस्वरूप पत्रकार अपने कर्तव्यों को भूल चुके हैं।