विचार गोष्ठी में बुद्धिजीवियों ने जन सुराज के सुर में मिलाया सुर ।
JUSTICE 24 HOUR
अनिल कुमार मिश्र, संपादक, दैनिक शुभ भास्कर,बिहार – झारखंड प्रदेश।
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के संगठन ‘जन सुराज विचार मंच’ ने बिहार प्रदेश के औरंगाबाद की राजनीति को नई दिशा देने की पहल की है। इस पहल के तहत मंच के बैनर तले शहर के पृथ्वी राज चौहान स्मृति भवन में गुरूवार को बिहार की दशा-दिशा एवं जन सुराज की भूमिका विषयक पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
विचार गोष्ठी में शहर के बुद्धिजीवियों, अधिक्ताओं, गणमान्य नागरिकों एवं सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओ ने विचार रखें। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता सेवानिवृत प्राध्यापक प्रो. रामाधार सिंह ने की जबकि संचालन प्रशांत किशोर की टीम की औरंगाबाद की प्रभारी तस्मिया मुख्तार ने किया। गोष्ठी में विचार रखते हुए वक्ताओं ने कहा कि बिहार की दशा और दिशा में बदलाव जरुरी है और बदलाव के लिए जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की पहल सराहनीय है। बिहार को एक नए राजनीतिक विकल्प की जरूरत है और यह जन सुराज की पहल हो सकती है लेकिन इसके लिए अभी काफी कुछ काम करना होगा। तभी जाकर जन सुराज को बिहार की दशा और दिशा बदलने का अभियान सफल हो सकेगा।
वक्ताओं ने कहा कि जन सुराज ने बिहार में बदलाव के लिए जो पहल की है, उस पहल से लोगों में उम्मीद जगी है। इस उम्मीद में लोग प्रशांत किशोर के संगठन से जुड़े है और औरंगाबाद के भी लोग उनसे जुड़ने के लिए आगे आएंगे। इस कार्यक्रम के बहाने औरंगाबाद में जन सुराज अभियान का आगाज हो चुका है और धीरे धीरे यह कारवां बढ़ता हुआ सांगठनिक आकार लेगा।
कार्यक्रम में प्रो. रामाधार सिंह, जगदीश सिंह, जेपी सेनानी अजय श्रीवास्तव, पप्पू ज्वाला सिंह, डॉ. आरयू कुमार, वरीय अधिवक्ता सिद्धेश्वर विद्यार्थी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, महिला नेत्री सुमन अग्रवाल, करिश्मा सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश विद्यार्थी आदित्य श्रीवास्तव, सतीश कुमार वर्मा एवं आशुतोष रंजन आदि ने विचार रखे। उपरोक्त तथ्यों की जानकारी पत्रकार गणेश प्रसाद ने दिया है।