Justice 24 hour
रंजीत कुमार,अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार ) 15 मार्च 2024: भाजपा ने हसपुरा प्रखण्ड के बूथों व शक्ति केंद्रों पर लाभार्थी संपर्क अभियान चलाया।अभियान में कार्यकर्ता मौजूद थे।इस दौरान भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी ने हसपुरा व अमझर शरीफ पंचायत के गांवों के घर घर व दुकानों में पहुंचे।
नागू चाय दुकान में इकट्ठे लाभार्थियों को पीएम मोदी के संदेशों को पहुंचाया गया।प्रवक्ता ने कहा कि काराकाट संसदीय क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान जारी है।कहा कि अबतक छह हजार से अधिक कार्यकर्ता लाभार्थियों से मिल चुके हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि मोदी के कार्यकाल में देश के हर तबकों का विकास हुआ है।देश में मजबूती मिटाने को लेकर मोदी के कार्य ऐतिहासिक है।कहा कि सबका साथ सबका विकास के विजन पर पार्टी काम कर रही है। इस कार्य मे वरीय से लेकर छोटे कार्यकर्ता लगे हुए हैं।देश विकास की तरफ तेजी से बढ़ रहा है।मोदी द्वारा चलाये गए योजनाओं से जनता को लाभ हो रहा है।
कहा कि मोदी सरकार ने योजना के माध्यम गरीबों को मुफ्त अनाज व 5 लाख तक का इलाज की व्यवस्था की है।
आज देश मे 25 करोड़ गरीब गरीबी रेखा से पार कर चुके हैं।उन्होंने पीएम आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी,आयुष्मान योजना समेत विभिन्न योजनाओ का जायजा लिया।
कहा कि मोदी जी द्वारा चलाए गए योजनाओं से लाभार्थी उत्साहित हैं।
मोदी जी ने जो किया वह कार्य ऐतिहासिक है। जन्मु कश्मीर से धारा 370 को खत्म आयोध्या में नव्य भव्य दिव्य श्रीराम मंदिर निर्माण जैसे कई ऐतिहासिक कार्य इसी के उदाहरण हैं।
प्रवक्ता ने कार्यकर्ताओ के साथ लाभार्थीयों के घर पहुंच कर उनका अभिनंदन किया। 2024 में पुनः मोदी को पीएम की कुर्सी पर बैठाने के लिए लोकसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन देने का अनुरोध किया।