JUSTICE 24 HOUR
ब्यूरो चीफ ,
हजारीबाग (झारखंड) 10 मार्च 2024 :- विष्णुगढ़ प्रखंड के पल्स टू उच्च विद्यालय में विष्णुगढ़ थाना प्रभारी रामनारायण सिंह के द्वारा डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। मैच का आगाज एम्बिशन पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत कर किया गया।
मैदान में सबसे पहले धरमपुर और बगोदर की टीमें उत्तरी इन दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ लेकिन अंत में बगोदर की टीम विजय हुई। उसके बाद टूर्नामेंट में खेलने उतरी बनासो और बंदखारो की टीम जिसमें बनासो की टीम विजय हुई । बताते चले की इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया।
जिसमें धर्मपुर, बगोदर,बनासो,बंदखारो, नरकी भेलवारा, हजारीबाग, कोडरमा रामपुर, चिलगो, पेटरवार, सरिया विष्णुगढ़ ,चानो, इसरी आदी टीमों ने इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लिया। रात भर चले इस मुकाबले में पेटरवार ,बनासो, चिलगो और इसरी की टीम सेमीफाइनल में पहुंची इन चारों टीमों के बीच बहुत ही रोमांचक मुकाबला हुआ अंत में पेटरवार और बनासो की टीम फाइनल में जगह बनाई। यह फाइनल मैच अगले रविवार को खेला जाएगा।
इस मैच को सफल बनाने में विष्णुगढ़ थाना प्रभारी रामनारायण सिंह, रंजीत रजक, अमरदीप कुमार वर्मा, सुनील कुमार प्रजापति, आशीष सिंह, ओम कुमार प्रजापति आदि का सहयोग रहा। मैच के दौरान मौके पर एम्बिशन पब्लिक स्कूल के संचालक विवेक कुमार, शेखर सुमन, अवधेश कुमार, आशीष कुमार,अनुप कसेरा, शुभम कुमार, राजू वर्मा, कुंदन कसेरा, गणेश राम,अभय कुमार वर्मा, गंगाधर महतो, संतोष कुमार, राहुल कुमार, मनोज वर्मा आदि काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
Trending
- बालू माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप में एसपी की बड़ी करवाई ।
- बांग्लादेश में हिन्दू- सिख -जैन -बौद्ध पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध में आक्रोश मार्च ।
- पेयजल आपूर्ति की 80 प्रतिशत योजना कागज पर! वाटर कंजर्वेशन पर गंभीर है हेमंत सरकारः राधाकृष्ण किशोर
- पुलिस की कार्यशैली एवं क्रियाकलाप संदेह के घेरे में, न्याय की मांग।
- बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले से हैरान करने वाली घटना ।
- कलम की सिपाही पर खाकी वर्दी का आतंक, देश,राज्य व समाज के सर्वांगीण विकास में है बाधक।
- सुशासन बाबू की सरकार में अब मोटरसाइकिल से नहीं, ट्रक लगाकर होती हैं लूट ! लूट की खबर से दहशत का माहौल।
- कलम की सिपाही पर खाकी वर्दी का आतंक, फलस्वरूप पत्रकार अपने कर्तव्यों को भूल चुके हैं।