औरंगाबाद Archives - My Blog https://justice24hour.com/category/aurangabad/ My WordPress Blog Sat, 14 Dec 2024 02:06:34 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/justice24hour.com/wp-content/uploads/2024/03/icon.png?fit=32%2C32&ssl=1 औरंगाबाद Archives - My Blog https://justice24hour.com/category/aurangabad/ 32 32 230788710 पुलिस की कार्यशैली एवं क्रियाकलाप संदेह के घेरे में, न्याय की मांग। https://justice24hour.com/polices-working-style-and-activities-under-suspicion-demand-for-justice/ https://justice24hour.com/polices-working-style-and-activities-under-suspicion-demand-for-justice/#respond Sat, 14 Dec 2024 02:06:32 +0000 https://justice24hour.com/?p=8928 पुलिस की कार्यशैली एवं क्रियाकलाप संदेह के घेरे में, न्याय की मांग।

The post पुलिस की कार्यशैली एवं क्रियाकलाप संदेह के घेरे में, न्याय की मांग। appeared first on My Blog.

]]>
पुलिस की कार्यशैली एवं क्रियाकलाप संदेह के घेरे में, न्याय की मांग।

The post पुलिस की कार्यशैली एवं क्रियाकलाप संदेह के घेरे में, न्याय की मांग। appeared first on My Blog.

]]>
https://justice24hour.com/polices-working-style-and-activities-under-suspicion-demand-for-justice/feed/ 0 8928
बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले से हैरान करने वाली घटना । https://justice24hour.com/shocking-incident-from-aurangabad-district-of-bihar-state/ https://justice24hour.com/shocking-incident-from-aurangabad-district-of-bihar-state/#respond Fri, 13 Dec 2024 17:15:10 +0000 https://justice24hour.com/?p=8924 बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले से हैरान करने वाली घटना । मानव तस्करी के धंधा में शामिल अपहरण कर्ताओं को बिहार तथा महाराष्ट्र पुलिस द्वारा संरक्षण का आरोप । बिहार तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लड़की पिता नेलिखा पत्र, मानव तस्करी की धंधा में शामिल लोगों एवं इनके संरक्षक पुलिस के विरुद्ध की कार्रवाई की [...]

The post बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले से हैरान करने वाली घटना । appeared first on My Blog.

]]>
बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले से हैरान करने वाली घटना ।

मानव तस्करी के धंधा में शामिल अपहरण कर्ताओं को बिहार तथा महाराष्ट्र पुलिस द्वारा संरक्षण का आरोप ।

बिहार तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लड़की पिता ने
लिखा पत्र, मानव तस्करी की धंधा में शामिल लोगों एवं इनके संरक्षक पुलिस के विरुद्ध की कार्रवाई की मांग।

थानाध्यक्ष अम्बा थाना एवं नगर थाना औरंगाबाद के एक महिला दरोगा के विरूद्ध ऑनलाइन एफआईआर।

दैनिक शुभ भास्कर,
अनिल कुमार मिश्र, संपादक, बिहार -झारखंड प्रदेश।
औरंगाबाद (बिहार) 13 दिसंबर 2024:- मानव तस्करी के धंधा में शामिल लोगों को बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिला के पुलिस तथा महाराष्ट्र के क्राइम ब्रांच के पुलिस द्वारा संरक्षण का मामला प्रकाश में आया है । वहीं मानव तस्करी में शामिल लोगों को महाराष्ट्र की पुलिस एवं बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले के पुलिस का संरक्षण का आरोप हैरान करने वाली बातें है।
उपरोक्त आशय की लिखित शिकायत लड़की के पिता ने पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद से की है तथा ईमेल के माध्यम से लिखित आवेदन /सूचना प्रेषित करते हुए बिहार सरकार तथा महाराष्ट्र सरकार के माननीय मुख्यमंत्री से मानव तस्करी की धंधा में शामिल लोगों तथा इनके संरक्षक बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले की पुलिस थाना महाराष्ट्र के क्राइम ब्रांच के एक पुलिस अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है ।

ज्ञात हो कि बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले की पुलिस एवं महाराष्ट्र के क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारी के कार्यशैली से परेशान व हैरान लड़की के पिता ने थानाध्यक्ष अम्बा थाना एवं नगर थाना औरंगाबाद के एक महिला दारोगा के विरुद्ध ऑनलाइन एफआईआर 13.12.2024 को किया है । जिसमें अपने लड़की के अपहरण कर्ताओं को अम्बा थाना के थानाध्यक्ष तथा नगर थाना औरंगाबाद के महिला द्वारा संरक्षण देने का आरोप लगाया गया है।

बताते चले की बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले से एक नाबालिक लड़की की अपहरण 4 दिसंबर 2024 को
सुबह 8:00 बजे अपने घर से यादव कॉलेज औरंगाबाद जाने क्रम में हुई है। जिसमें मानव तस्करी के धंधा में शामिल लोगों की बचाव में बिहार प्रदेश का औरंगाबाद जिले की पुलिस एवं महाराष्ट्र के क्राइम ब्रांच के एक पुलिस अधिकारी को शामिल होने की बात बताई जा रही है।
लड़की के पिता ने पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद को हाथों में आवेदन देते हुए रो पड़ा और कहा साहब आज मेरी लड़की का अपहरण हुए 10 दिन हो गया है किंतु पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही है । पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा पीड़ित लड़की के पिता को यथाशीघ्र कार्रवाई करने की भरोसा दिलाया , वही मुख्यालय डीएसपी 1 ने लड़की को यथाशीघ्र बरामद करने का आश्वासन लड़की के पिता को दिया है।

अब देखना यह है की नाबालिक लड़की के अपहरण में दोनों प्रदेश की पुलिस का अगर हांथ या संलिप्तता है । अथवा किसी कारणवश पुलिस अपने दायित्व का निर्वहन नहीं कर पा रही है तो क्या लड़की के पिता को विधि सम्मत न्याय मिल पाएंगे अथवा न्याय की आस में लड़की के पिता ही दम तोड़ देंगे। यह अहम सवाल उच्च स्तरीय जांच का विषय है।
विश्व सूत्रों ने बताया है की लड़की को बरामदगी को लेकर पुलिस की बढ़ते दबाव के मद्देनजर नगर थाना औरंगाबाद के महिला दारोगा , जो लड़की से संबंधित मामले में केस की आइओ हैं वह छुट्टी लेकर अपने घर चली गई है, जिसके कारण लड़की की ब्रांड की में विलंब होने की संभावना है।
लड़की के पिता का कहना है की केस के संबंध में जांच पड़ताल कर रही, नगर थाना के एक महिला दरोगा को हमने सभी साबूत दिया है, सभी अपहरण में शामिल लोगों का फोटो दिया है ,सभी का एड्रेस दिया है , मोबाइल नंबर दिया है, इसके बावजूद भी महिला दरोगा लड़की को अपहरण करने वाले के मेल एवं प्रभाव में है और कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है। लड़की के पिता को बताया गया कि एक महाबाद लड़की आने के लिए बोली है आएगी तो उसको ले जाकर कोर्ट में बयान करा दिया जाएगा। आपको जहां जाना है जाए, शिकायत करें, हम एसपी साहब से स्वयं बात कर लेंगे, लड़की के पिता को संदेह है कि महाभारत कर्ताओं का संरक्षण महाराष्ट्र के क्राइम ब्रांच का एक सीनियर ऑफिसर का है जिसके कारण पुलिस लड़की को बरामद नहीं कर पा रही है।

तथ्य चाहे जो भी हो लेकिन घटना/आरोप हैरान कर देने वाले हैं । मामले का संज्ञान स्वयं दोनों प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय को लेना चाहिए तथा अपहरण की घटनाओं में अगर बिहार में महाराष्ट्र के पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं तो उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि घटनाओं की पुनरावृत्ति पर रोक लगा सके और पीड़ित लड़की के पिता को विधि सम्मत न्याय मिल सके।

The post बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले से हैरान करने वाली घटना । appeared first on My Blog.

]]>
https://justice24hour.com/shocking-incident-from-aurangabad-district-of-bihar-state/feed/ 0 8924
कलम की सिपाही पर खाकी वर्दी का आतंक, देश,राज्य व समाज के सर्वांगीण विकास में है बाधक। https://justice24hour.com/the-terror-of-the-khaki-uniform-on-the-soldier-of-the-pen-is-an-obstacle-in-the-all-round-development-of-the-country-state-and-society/ https://justice24hour.com/the-terror-of-the-khaki-uniform-on-the-soldier-of-the-pen-is-an-obstacle-in-the-all-round-development-of-the-country-state-and-society/#respond Tue, 26 Nov 2024 15:23:12 +0000 https://justice24hour.com/?p=8919 पुलिस की आतंक से अपने कर्तव्यों को भूल चुके हैं, पत्रकार । JUSTICE 24 HOUR औरंगाबाद (बिहार) 26 नवंबर 2024 :- विभिन्न समाज के दबे-कुचले का आवाज को उद्देश्यों से भटक चुके पदाधिकारीगण सुनेंगे नहीं और वर्दी की आतंक से पत्रकार उनकी आवाज को समाचार पत्र के माध्यम से सरकार , प्रशासन व जनमानस के [...]

The post कलम की सिपाही पर खाकी वर्दी का आतंक, देश,राज्य व समाज के सर्वांगीण विकास में है बाधक। appeared first on My Blog.

]]>
पुलिस की आतंक से अपने कर्तव्यों को भूल चुके हैं, पत्रकार ।

JUSTICE 24 HOUR

औरंगाबाद (बिहार) 26 नवंबर 2024 :- विभिन्न समाज के दबे-कुचले का आवाज को उद्देश्यों से भटक चुके पदाधिकारीगण सुनेंगे नहीं और वर्दी की आतंक से पत्रकार उनकी आवाज को समाचार पत्र के माध्यम से सरकार , प्रशासन व जनमानस के बीच रखेंगे नहीं , तो विभिन्न समाज के दबे-कुचले को न्याय व अधिकार कैसे मिलेगा? यह अहम सवाल, बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले के जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय से दैनिक शुभ भास्कर के संपादक का है।

The post कलम की सिपाही पर खाकी वर्दी का आतंक, देश,राज्य व समाज के सर्वांगीण विकास में है बाधक। appeared first on My Blog.

]]>
https://justice24hour.com/the-terror-of-the-khaki-uniform-on-the-soldier-of-the-pen-is-an-obstacle-in-the-all-round-development-of-the-country-state-and-society/feed/ 0 8919
कलम की सिपाही पर खाकी वर्दी का आतंक, फलस्वरूप पत्रकार अपने कर्तव्यों को भूल चुके हैं। https://justice24hour.com/a-the-terror-of-the-khaki-uniform-on-the-soldier-of-pen-as-a-result-the-journalists-have-forgotten-their-duties/ https://justice24hour.com/a-the-terror-of-the-khaki-uniform-on-the-soldier-of-pen-as-a-result-the-journalists-have-forgotten-their-duties/#respond Mon, 25 Nov 2024 16:23:36 +0000 https://justice24hour.com/?p=8913 औरंगाबाद (बिहार) 25 नवंबर 2024 :- विभिन्न समाज के दबे-कुचले का आवाज को उद्देश्यों से भटक चुके बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले के पदाधिकारीगण सुनेंगे नहीं और वर्दी की आतंक से पत्रकार उनकी आवाज को सरकार जनमानस के बीच रखेंगे नहीं तो आखिर विभिन्न समाज के दबे-कुचले को न्याय व अधिकार कैसे मिलेगा?यह अहम सवाल, [...]

The post कलम की सिपाही पर खाकी वर्दी का आतंक, फलस्वरूप पत्रकार अपने कर्तव्यों को भूल चुके हैं। appeared first on My Blog.

]]>

औरंगाबाद (बिहार) 25 नवंबर 2024 :- विभिन्न समाज के दबे-कुचले का आवाज को उद्देश्यों से भटक चुके बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले के पदाधिकारीगण सुनेंगे नहीं और वर्दी की आतंक से पत्रकार उनकी आवाज को सरकार जनमानस के बीच रखेंगे नहीं तो आखिर विभिन्न समाज के दबे-कुचले को न्याय व अधिकार कैसे मिलेगा?
यह अहम सवाल, बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले के जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय से दैनिक शुभ भास्कर के संपादक का है।

The post कलम की सिपाही पर खाकी वर्दी का आतंक, फलस्वरूप पत्रकार अपने कर्तव्यों को भूल चुके हैं। appeared first on My Blog.

]]>
https://justice24hour.com/a-the-terror-of-the-khaki-uniform-on-the-soldier-of-pen-as-a-result-the-journalists-have-forgotten-their-duties/feed/ 0 8913
भारत के सर्वोच्च न्यायालय “नालसा” के उद्देश्य को बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले में धरातल पर लाने के लिए एक पत्रकार कोई भी कुर्बानी दे सकता है, यह एक पत्रकार सह सोशल एक्टिविस्ट का वादा आप सबों के साथ है। https://justice24hour.com/a-journalist-can-make-any-sacrifice-to-bring-the-objective-of-the-supreme-court-of-india-nalsa-to-reality-in-aurangabad-district-of-bihar-state-this-is-the-promise-of-a-journalist-cum-social-activi/ https://justice24hour.com/a-journalist-can-make-any-sacrifice-to-bring-the-objective-of-the-supreme-court-of-india-nalsa-to-reality-in-aurangabad-district-of-bihar-state-this-is-the-promise-of-a-journalist-cum-social-activi/#respond Sun, 17 Nov 2024 15:12:12 +0000 https://justice24hour.com/?p=8906 17 नवंबर 2024 बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले में जब पत्रकारों के साथ रिश्वत के लिए न्यायालय में सरेआम गैर कानून तरीकों से जुर्म हो सकता है तो औरों के साथ क्या होता होगा, यह किसी से छुपा हुआ नहीं है। इसलिए विधि सेवा प्राधिकार का तथ्यों से परे/ तथ्यहीन न्यूज़ ना भेजें, यह आप [...]

The post भारत के सर्वोच्च न्यायालय “नालसा” के उद्देश्य को बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले में धरातल पर लाने के लिए एक पत्रकार कोई भी कुर्बानी दे सकता है, यह एक पत्रकार सह सोशल एक्टिविस्ट का वादा आप सबों के साथ है। appeared first on My Blog.

]]>

17 नवंबर 2024

बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले में जब पत्रकारों के साथ रिश्वत के लिए न्यायालय में सरेआम गैर कानून तरीकों से जुर्म हो सकता है तो औरों के साथ क्या होता होगा, यह किसी से छुपा हुआ नहीं है। इसलिए विधि सेवा प्राधिकार का तथ्यों से परे/ तथ्यहीन न्यूज़ ना भेजें, यह आप सबों से आग्रह है।

यह सर्वविदित सत्य हैं कि बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले का व्यवहार न्यायालय में माननीय न्यायिक दंडाधिकारी महोदय द्वारा अपनी गलतियों पर पर्दा डालने के लिए निर्दोष पत्रकारों एवं सोशल एक्टिविस्ट के जुबान को बंद करने एवं कलम पर गैर कानून तरीकों से रोक लगाने के लिए पद और प्रदत शक्तियों का सरेआम दुरुपयोग किया जा रहा है , जिसकी सुनवाई जिला स्तर पर माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय के द्वारा करके घटनाओं की पुनरावृत्ति पर रोक लगाने की जगह जुल्म की शिकार के लिए पत्रकार और उनके परिवारों को छोड़ दिया गया है , जो बेहद ही चिंताजनक हैं,और न्यायालय पर सवालिया निशान है।

पत्रकार एवं उनके परिवार भले ही गैर कानूनी तरीकों से जेल चले जाए ,लेकिन न्यायालय में व्याप्त रिश्वतखोरी के खिलाफ आवाज को तब तक उठाते रहेंगे, जबतक न्याय की आड़ में रिश्वतखोरी पर रोक नहीं लग जाए तथा पीड़ित व प्रभावित पत्रकार एवं इनके परिवार को विधि सम्मत न्याय नहीं मिल जाता है।

न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा पदीय शक्ति व प्रदत शक्तियों का दुरुपयोग कर पत्रकार को जेल भेजने की भय दिखाकर, एक सोशल एक्टिविस्ट एस वरिष्ठ पत्रकार का कलम को रोका नहीं जा सकता है, यह एक आप सबों से एक सोशल एक्टिविस्ट सह पत्रकार का वादा है।

भवदीय
अनिल कुमार मिश्र,
सोशल एक्टिविस्ट सह वरिष्ठ पत्रकार
औरंगाबाद (बिहार)
मो.नं.98 5231 5231

The post भारत के सर्वोच्च न्यायालय “नालसा” के उद्देश्य को बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले में धरातल पर लाने के लिए एक पत्रकार कोई भी कुर्बानी दे सकता है, यह एक पत्रकार सह सोशल एक्टिविस्ट का वादा आप सबों के साथ है। appeared first on My Blog.

]]>
https://justice24hour.com/a-journalist-can-make-any-sacrifice-to-bring-the-objective-of-the-supreme-court-of-india-nalsa-to-reality-in-aurangabad-district-of-bihar-state-this-is-the-promise-of-a-journalist-cum-social-activi/feed/ 0 8906
औरंगाबाद जिला केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के कार्यकारिणी का महत्वपूर्ण बैठक संपन्न। https://justice24hour.com/important-meeting-of-the-executive-of-aurangabad-district-chemist-and-druggist-association-concluded/ https://justice24hour.com/important-meeting-of-the-executive-of-aurangabad-district-chemist-and-druggist-association-concluded/#respond Thu, 14 Nov 2024 12:08:07 +0000 https://justice24hour.com/?p=8899 सदस्य बनाने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 । 5 जनवरी 2025 को सत्र 2025- 28 के लिए चुनाव कराने का निर्णय। चुनाव स्थल तथा कार्यक्रम का घोषणा बाद में करने का निर्णय ।दैनिक शुभ भास्कर,अनिल कुमार मिश्र, संपादक, बिहार- झारखंड प्रदेश।औरंगाबाद (बिहार) 14 नवंबर 2024:-औरंगाबाद जिला केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्यों की [...]

The post औरंगाबाद जिला केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के कार्यकारिणी का महत्वपूर्ण बैठक संपन्न। appeared first on My Blog.

]]>
सदस्य बनाने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 ।

5 जनवरी 2025 को सत्र 2025- 28 के लिए चुनाव कराने का निर्णय।

चुनाव स्थल तथा कार्यक्रम का घोषणा बाद में करने का निर्णय ।
दैनिक शुभ भास्कर,
अनिल कुमार मिश्र, संपादक, बिहार- झारखंड प्रदेश।
औरंगाबाद (बिहार) 14 नवंबर 2024:-औरंगाबाद जिला केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 13 .11. 2024 को जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में की गई । बैठक का संचालन जिला सचिव सतीश कुमार सिंह ने किया । बैठक में सर्वसम्मति से 5 जनवरी 2025 को सत्र 2025- 28 के लिए चुनाव कराने का निर्णय लिया गया । साथ ही सर्वसम्मति से तीन सदस्यीय चुनाव आयोग का गठन किया गया। मुख्य चुनाव पदाधिकारी अमन शेखर तथा सहायक चुनाव पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा एवं प्रहलाद कुमार सिंह को बनाया गया । सदस्य बनाने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 निर्धारित किया गया एवं चुनाव स्थल तथा कार्यक्रम का घोषणा बाद में करने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष गणेश प्रसाद, संयुक्त सचिव रणधीर कुमार सिंह , संगठन सचिव विजय कुमार अग्रवाल ,बिहार GST प्रभारी विपिन बिहारी सिन्हा,अजय वर्मा ,राजकुमार सिंह, आशुतोष पाठक ,सत्येंद्र सिन्हा के साथ ही सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित हुए ।

The post औरंगाबाद जिला केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के कार्यकारिणी का महत्वपूर्ण बैठक संपन्न। appeared first on My Blog.

]]>
https://justice24hour.com/important-meeting-of-the-executive-of-aurangabad-district-chemist-and-druggist-association-concluded/feed/ 0 8899
बिहार में बाहरबा”जिसकीलाठी उसकी भैंस” कहावत आज भी बरकरार बा ! https://justice24hour.com/outside-bihar-the-proverb-he-who-has-the-stick-he-has-the-buffalo-is-still-prevalent/ https://justice24hour.com/outside-bihar-the-proverb-he-who-has-the-stick-he-has-the-buffalo-is-still-prevalent/#respond Sat, 09 Nov 2024 01:34:30 +0000 https://justice24hour.com/?p=8888 तालिमी मरकज की चयन प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा का आरोप ! मन के मुताबिक चयन प्रक्रिया में हस्ताक्षर नहीं करने पर दवंग प्रधानाध्यापक ने नेता जी को पिटा , और लगाया गलत आरोप!!! शिकायत के बावजूद भी साहब और वरीय अधिकारी भी मौन !!! JUSTICE 24 HOUR विजय कुमार सिंह,औरंगाबाद ( बिहार ) O9 नवम्बर 2024 [...]

The post बिहार में बाहरबा”जिसकीलाठी उसकी भैंस” कहावत आज भी बरकरार बा ! appeared first on My Blog.

]]>
तालिमी मरकज की चयन प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा का आरोप !

मन के मुताबिक चयन प्रक्रिया में हस्ताक्षर नहीं करने पर दवंग प्रधानाध्यापक ने नेता जी को पिटा , और लगाया गलत आरोप!!!

शिकायत के बावजूद भी साहब और वरीय अधिकारी भी मौन !!!

JUSTICE 24 HOUR
विजय कुमार सिंह,
औरंगाबाद ( बिहार ) O9 नवम्बर 2024 :- कुटुम्बा प्रखंड क्षेत्र के उर्दू मध्य विद्यालय बंदुआ में तालिमी मरकज की चयन प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा का मामला प्रकाश में आया है। शिक्षा समिति का अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य नूर हसन अंसारी ने प्रधानाध्यापक मोहम्मद इरफान अहमद पर चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि विभाग के निर्देश पर नियमानुसार मेघा सूची के आधार पर सुम्बुल शादाब का चयन किया गया था। परंतु विद्यालय के प्रधानाध्यापक अपने पद की शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए नियम को दरकिनार कर मेघा सूची में पांचवी नंबर के अभ्यर्थी का चयन करना चाहते हैं। वार्ड सदस्य ने बताया कि पूर्व की चयन प्रक्रिया को रद्द करने के लिए प्रधानाध्यापक ने फर्जी प्रोसिडिंग तैयार की और मेरे उपर आम सभा के फर्जी रिकॉर्ड पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया। जब मैंने हस्ताक्षर करने से इन्कार कर दिया तब उन्होंने उस रिकॉर्ड में मेरा और कमेटी के कुछ सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर कर चयन प्रक्रिया में धोखाधड़ी करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक चयन प्रक्रिया का अनुपालन न किया जाना, फर्जी प्रोसिडिंग लिखना और फर्जी हस्ताक्षर करना शासकीय कार्य में घोर अनियमितता को दर्शाता है। जिसकी सूचना जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दी गई है परंतु अभी तक उक्त मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्यवाही ना होना यह दर्शाता है कि इस कुकृत्य में उन्हें जिला शिक्षा कार्यालय का सहयोग प्राप्त है।

The post बिहार में बाहरबा”जिसकीलाठी उसकी भैंस” कहावत आज भी बरकरार बा ! appeared first on My Blog.

]]>
https://justice24hour.com/outside-bihar-the-proverb-he-who-has-the-stick-he-has-the-buffalo-is-still-prevalent/feed/ 0 8888
जांच के नाम पर गरीब सरेआम लूट जा रहे है, “सीएम और डीएम” के आदेश को लगातार भ्रष्टाचार का भेंट ढ़ाया जा रहा, तो गरीब अपने अधिकार व न्याय के लिए किसके पास जाए, यह अहम सवाल भ्रष्ट अधिकारियों के सामने सरकार एवं डीएम के लिए चुनौती है। https://justice24hour.com/in-the-name-of-investigation-the-poor-are-being-openly-looted-the-orders-of-the-cm-and-dm-are-constantly-being-sacrificed-to-corruption-then-whom-should-the-poor-go-to-for-their-rights-and-justic/ https://justice24hour.com/in-the-name-of-investigation-the-poor-are-being-openly-looted-the-orders-of-the-cm-and-dm-are-constantly-being-sacrificed-to-corruption-then-whom-should-the-poor-go-to-for-their-rights-and-justic/#respond Fri, 08 Nov 2024 05:37:57 +0000 https://justice24hour.com/?p=8884 त्राहिमाम संदेश,सेवा में,माननीय नीतीश कुमार,मुख्यमंत्री महोदयबिहार -सरकार, द्वाराजिला पदाधिकारी महोदय ,औरंगाबाद (बिहार) महाशयविभिन्न समाज के उत्पीड़न की शिकार गरीब व लाचार ,असहाय, विधवा विकलांग ब्योबृद्ध उपभोक्ताओं एवं उनके समस्याओं को विधिसम्मत समाधान हेतु सोशल एक्टिविस्ट, बुद्धिजीवियों एवं पत्रकारों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय बिहार सरकार ,जिला पदाधिकारी महोदय , औरंगाबाद (बिहार) तथा सदर अनुमंडल पदाधिकारी महोदय, [...]

The post जांच के नाम पर गरीब सरेआम लूट जा रहे है, “सीएम और डीएम” के आदेश को लगातार भ्रष्टाचार का भेंट ढ़ाया जा रहा, तो गरीब अपने अधिकार व न्याय के लिए किसके पास जाए, यह अहम सवाल भ्रष्ट अधिकारियों के सामने सरकार एवं डीएम के लिए चुनौती है। appeared first on My Blog.

]]>

त्राहिमाम संदेश,
सेवा में,
माननीय नीतीश कुमार,
मुख्यमंत्री महोदय
बिहार -सरकार,

द्वारा
जिला पदाधिकारी महोदय ,
औरंगाबाद (बिहार)

महाशय
विभिन्न समाज के उत्पीड़न की शिकार गरीब व लाचार ,असहाय, विधवा विकलांग ब्योबृद्ध उपभोक्ताओं एवं उनके समस्याओं को विधिसम्मत समाधान हेतु सोशल एक्टिविस्ट, बुद्धिजीवियों एवं पत्रकारों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय बिहार सरकार ,जिला पदाधिकारी महोदय , औरंगाबाद (बिहार) तथा सदर अनुमंडल पदाधिकारी महोदय, सदर अनुमंडल औरंगाबाद (बिहार ) से जनवितरण प्रणाली विक्रेता श्री रामनरेश सिंह, ग्राम:- पंचायत तेलहारा, ग्राम :- ढ़ोंगरा ,प्रखंड:- कुटुम्बा , थाना:- अम्बा, जिला:- औरंगाबाद (बिहार ) एवं डीलर पुत्र झूनझून सिंह व अन्य परिवार के विरूद्ध दिनांक 01.10.2024 से दिनांक 8 नवंबर 2024 तक लगातार निबंधित डाक , शोशल मीडिया- व्हाट्सएप , इ-मेल तथा जिला पदाधिकारी औरंगाबाद बिहार से मिलकर लिखित व मौखिक की गई शिकायत तथा दिये गये आवेदन के पश्चात गरीबों को सरकार द्वारा आवंटित राशन नहीं मिला तथा लगातार 1 किलो राशन की कटौती करते हुए सड़े गले चुन्नी खुद ही मिलेगी चावल दिया गया है। समुचित राशन दिलाने की जगह केवल जांच एवं कार्रवाई के नाम पर संबंधित जांच पदाधिकारी तथा आरोपित जांच पदाधिकारी द्वारा आरोपित डीलर के बचाव पक्ष में कार्रवाई की गई हैं ।
ज्ञात हों कि (1) धर्मेंद्र साव द्वारा जिला पदाधिकारी महोदय को निबंधित डाक के माध्यम से प्रेषित आवेदन दिनांक 01. 10 2024 के आलोक में दिनांक 14 .10. 2024 को जिला आपूर्ति पदाधिकारी औरंगाबाद (बिहार) को धर्मेंद्र साव के आवेदन पर दिये गये आदेश व दिशा-निर्देश (02) धर्मेंद्र साव सहित चन्दौत गांव के 26 ग्रामीण के संयुक्त हस्ताक्षर से जिला पदाधिकारी महोदय औरंगाबाद (बिहार) को निबंधित डाक के माध्यम से प्रेषित आवेदन दिनांक 15. 10 2024 के आलोक में दिनांक 24 .10.2024 को जिला आपूर्ति पदाधिकारी औरंगाबाद (बिहार) को जिला पदाधिकारी महोदय के डाक शाखा के माध्यम से धर्मेंद्र साव वैगरह के आवेदन पर दिये गये आदेश व दिशा-निर्देश (03) उपरोक्त प्रकरण में जिला पदाधिकारी से मिलकर आवेदक व अन्य के द्वारा की गई शिकायत तथा दिये गए आवेदन दिनांक 17. 10. 2024 के आलोक में दिनांक 18 10 2024 को जिला पदाधिकारी महोदय के कार्यालय से सदर अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद (बिहार) को दिये गये आदेश व दिशा – निर्देश (04) उपरोक्त प्रकरण व जनशिकायत में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कुटुम्बा द्वारा सदर अनुमंडल औरंगाबाद को समर्पित जांच प्रतिवेदन (05) उपरोक्त प्रकरण व जनशिकायत में पुन: जांच हेतू प्रतिनियुक्त अनुमंडल स्तरीय जांच पदाधिकारी / दंडाधिकारी महोदय द्वारा सदर अनुमंडल पदाधिकारी महोदय, सदर अनुमंडल औरंगाबाद को समर्पित जांच प्रतिवेदन ( 06):- शिकायतकर्ता एवं अन्य उपभोक्ताओं द्वारा किसी को भी प्रनियुक्त कर उपभोक्ताओं के अधिकार को संरक्षित करते हुए दशहरा जैसे महापर्व में सरकार द्वारा उपभोक्ताओं के लिए आवंटित राशन ,गेहूं -चावल को गरीबों के बीच वितरण सुनिश्चित कराने का अनुरोध / मांग के पश्चात भी किन परिस्थितियों में (07) :- आरोपित डीलर एवं डीलर पुत्र द्वारा घटनाओं की पुनरावृत्ति शिकायत करने वाले उपभोक्ताओं के साथ जारी रहा तथा दशहरा जैसे महा पर्व में भी गरीब व लाचार उपभोक्ताओं को 5 किलो राशन (गेहूं -चावल) के जगह ,राशन में 04 किलो सड़े गले चुन्नी खुदी मिलाया हुआ चावल दिया गया तथा (08) :- जांच के दौरान आपूर्ति पदाधिकारी कुटुम्बा से आरोपित डीलर एवं उनके पुत्र के विरुद्ध की गई शिकायत के प्रतिशोध में शिकायत करने वाले उपभोक्ताओं तथा (09) :- जांच के दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कुटुम्बा द्वारा डीलर को दिये गये आदेश व निर्देशा निर्देश के अनुसार (सरकार द्वारा उपभोक्ता के लिए आवंटित) राशन की मांग करने वाले उपभोक्ताओं को आरोपित डीलर एवं इनके पुत्र द्वारा बदसलूकी करते हुए राशन से वंचित रखा गया। (10) आखिर किन परिस्थितियों में उपरोक्त प्रकरण में उपभोक्ताओं के अधिकार को संरक्षित करते हुए नियमानुकूल राशन दिलाने के जगह उपभोक्ताओं को आधिकार से वंचित रखने तथा उपभोक्ताओं के राशन को लूटने व लुटवाने का कार्य किया गया । (11) उपरोक्त प्रकरण में लगातार जनशिकायत एवं जिला पदाधिकारी महोदय औरंगाबाद, बिहार सरकार तथा आन्य वरीय पदाधिकारियों के आदेश व दिशा-निर्देश के पश्चात भी उपभोक्ताओं एवं शिकायत कर्ताओं के साथ लगातार घटित घटनाओं के पुनरावृत्ति जारी रहा। (12) लगातार जनशिकायत, जिला पदाधिकारी औरंगाबाद तथा बिहार सरकार के आदेश व दिशा- निर्देश के बावजूद भी किन परिस्थितियों में कौन कौन से अधिकारियों के संरक्षण मे आरोपितों के द्वारा गरीब व लाचार तथा उपेक्षित उपभोक्ताओं को राशन कम देकर राशन की कालाबाजारी की गई, उपभोक्ताओं के राशन को लुटने और लुटवाने में संलिप्त कौन कौन से अधिकारी हैं, अपने स्पष्ट मंतव्यो के साथ उपभोक्ताओं के अधिकार का संरक्षण हेतु उपरोक्त प्रकरण तथा वर्णित तथ्यों (कंडिका 01 से 12 ) का विन्दूवार जानकारी उपलब्ध कराने के साथ राशन की गब़न, घोटाले एवं कालाबाजारी संलिप्त एव जिम्मेदार पदाधिकारियों के नाम व स्थानीय पत्ता न्यायहित दी जाये। ताकि मामले को महामहिम राष्ट्रपति महोदया, प्रधानमंत्री महोदय ,
भारत के सर्वोच्च न्यायालय नालसा, मानीय उच्च न्यायालय पटना बिहार के समक्ष रखकर उपभोक्ता के अधिकार की संरक्षित किया जा सके तथा घटनाओं की पुनरावृत्ति पर रोक लगाने हेतु उपरोक्त प्रकरण के लिए जिम्मेदार व दोषी अधिकारियों एवं आरोपितों पदाधिकारियों तथा डीलर एवं डीलर पुत्र को समुचित सजा दिलाया जा सके।

भवदीय,
अनिल कुमार मिश्र ,
सोशल एक्टिविस्ट सह वरिष्ठ पत्रकार,
औरंगाबाद (बिहार)
संपादक
दैनिक शुभ भास्कर
बिहार झारखंड प्रदेश।
मो.नं.9852315231
प्रतिलिपि
सदर अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद (बिहार ) को सूचनार्थ प्रेषित।

The post जांच के नाम पर गरीब सरेआम लूट जा रहे है, “सीएम और डीएम” के आदेश को लगातार भ्रष्टाचार का भेंट ढ़ाया जा रहा, तो गरीब अपने अधिकार व न्याय के लिए किसके पास जाए, यह अहम सवाल भ्रष्ट अधिकारियों के सामने सरकार एवं डीएम के लिए चुनौती है। appeared first on My Blog.

]]>
https://justice24hour.com/in-the-name-of-investigation-the-poor-are-being-openly-looted-the-orders-of-the-cm-and-dm-are-constantly-being-sacrificed-to-corruption-then-whom-should-the-poor-go-to-for-their-rights-and-justic/feed/ 0 8884
अष्टमी के दिन मां गौरी की पूजा अर्चना करने के लिए बाजार में उमड़ी भीड़। https://justice24hour.com/on-the-day-of-ashtami-a-huge-crowd-gathered-in-the-market-to-offer-prayers-to-goddess-gauri/ https://justice24hour.com/on-the-day-of-ashtami-a-huge-crowd-gathered-in-the-market-to-offer-prayers-to-goddess-gauri/#respond Thu, 10 Oct 2024 14:52:22 +0000 https://justice24hour.com/?p=8873 JUSTICE 24 HOUR छोटी देवी, नबीनगर, औरंगाबाद (बिहार) 10 अक्टूबर 2024 :-शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथी गुरूवार को स्थानीय देवी मंदिरों एवं पूजा पंडालों में दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।गुरुवार को आठवें दिन भक्तों ने मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की आराधना की। नवरात्र के पहले दिन एकम् और अष्टमी का [...]

The post अष्टमी के दिन मां गौरी की पूजा अर्चना करने के लिए बाजार में उमड़ी भीड़। appeared first on My Blog.

]]>

JUSTICE 24 HOUR

छोटी देवी, नबीनगर,

औरंगाबाद (बिहार) 10 अक्टूबर 2024 :-शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथी गुरूवार को स्थानीय देवी मंदिरों एवं पूजा पंडालों में दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।गुरुवार को आठवें दिन भक्तों ने मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की आराधना की। नवरात्र के पहले दिन एकम् और अष्टमी का व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने घर व देवी मंदिरों पर हवन-पूजन कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना किया।

जय माता दी के जयघोष से दिन भर मंदिरों में घंटे बजते रहे। घरों व मंदिरों में अष्टमी के हवन की सुगंध महकी तो नवमी के हवन की तैयारियां पूरी की गयीं।शहर के अनुग्रह नारायण स्टेडियम,शनिचर बाजार,मंगल बाजार,ठाकुरबाड़ी रोड,पंडा मुहल्ला,जनकपुर पोखरा,दास मुहल्ला में बनें पूजा पंडाल तथा थाना के निकट स्थित देवी मंदिर में दर्शन पूजन करने को भक्तों की कतारें लगी रहीं।

देवी भक्तों ने अष्टमी के दिन कन्याओं को भोजन कराया।अष्टमी का व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने गुरुवार को देवी महागौरी की आराधना की। अष्टमी के मौंके पर महिलाओं के द्वारा खोहिचा भरा गया और माता से सुख शांति हेतु प्रार्थना की गयी।दोपहर बाद मंदिरों में माता रानी को विधिवत भोग लगाया गया तथा प्रसाद का वितरण भक्तो के बीच किया गया।

The post अष्टमी के दिन मां गौरी की पूजा अर्चना करने के लिए बाजार में उमड़ी भीड़। appeared first on My Blog.

]]>
https://justice24hour.com/on-the-day-of-ashtami-a-huge-crowd-gathered-in-the-market-to-offer-prayers-to-goddess-gauri/feed/ 0 8873
कहां सोय हुए हैं माननीय सांसद, विधायक, बिहार सरकार के वरीय अधिकारी, पक्ष व प्रतिपक्ष के नेता । https://justice24hour.com/where-are-the-honorable-mps-mlas-senior-officers-of-bihar-government-leaders-of-parties-and-opposition/ https://justice24hour.com/where-are-the-honorable-mps-mlas-senior-officers-of-bihar-government-leaders-of-parties-and-opposition/#respond Tue, 08 Oct 2024 09:19:28 +0000 https://justice24hour.com/?p=8864 जनप्रतिनिधि बदले किंतु औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड का हालत नहीं! JUSTICE 24 HOUR दशहरा जैसे पावन पर्व के शुभ अवसर पर संपन्न लोगों के द्वारा अपने परिवार व बच्चों अच्छे से अच्छे परिधान/कपड़े खरीदकर और पहनकर माॅ देवी के प्रतिमाओं की पूजा अर्चना में लगे हुए हैं, पंडितों को दान दक्षिणा देकर, आशीर्वाद प्राप्त [...]

The post कहां सोय हुए हैं माननीय सांसद, विधायक, बिहार सरकार के वरीय अधिकारी, पक्ष व प्रतिपक्ष के नेता । appeared first on My Blog.

]]>

जनप्रतिनिधि बदले किंतु औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड का हालत नहीं!

JUSTICE 24 HOUR

दशहरा जैसे पावन पर्व के शुभ अवसर पर संपन्न लोगों के द्वारा अपने परिवार व बच्चों अच्छे से अच्छे परिधान/कपड़े खरीदकर और पहनकर माॅ देवी के प्रतिमाओं की पूजा अर्चना में लगे हुए हैं, पंडितों को दान दक्षिणा देकर, आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं तथा नवरात्रि पर्व का जश्न मना रहे हैं तथा दशहरा के जश्न मनाने की तैयारीयां में हैं । वहीं दो जून के रोटी के लिए तरस रहे गरीबों को लूटने से जन वितरण प्रणाली विक्रेता “डीलर” एवं इनके परिजनों सहित उनके संरक्षक अधिकारी बाज नहीं आ रहे हैं।

दशहरा जैसे महा पर्व में गरीबों के घरों में जहां बच्चे खाना के लिए हाहाकार मचा रखें है तथा बच्चों के तन पर वस्त्र नहीं हैं वही जिले के अधिकारी डीलर पुत्र के आतंक के सामने तमाशबीन है और डीलर पुत्र लाठी की बदौलत गरीबों के हक को सरेआम लूट रहे है! आखिर इसका मूल वजह क्या है ? और जिले के वरीय पदाधिकारी के पास कानून की धार क्यों कुंद पड़ चुका है! यह हम सवाल का प्रतिउत्तर प्रबुद्ध लोगों ने प्रिंट मीडिया /सोशल मीडिया मीडिया के माध्यम से बिहार सरकार के माननीय मुखिया, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जिला पदाधिकारी औरंगाबाद तथा अनुमंडल पदाधिकारी, सदर अनुमंडल औरंगाबाद तथा प्रतिपक्ष के औरंगाबाद जिले के सांसद एवं कुटूम्बा विधानसभा के विधायक से जानना चाहा है।

ज्ञात हो कि बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले का कुटुम्बा प्रखंड के अम्बा थाना क्षेत्र की ग्राम :- ढ़ोंगरा में जन वितरण प्रणाली विक्रेता श्री राम नरेश सिंह “डीलर ” एव इनके दवंग पुत्र तथा परिवार के अन्य सदस्यों ने लाठी के बदौलत दशहरा जैसे महापर्व के शुभअवसर पर गरीबों के निवाला को सरेआम लूट रहे हैं ।
वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कुटुम्बा द्वारा जांच के पश्चात डीलर को 5 किलो अनाज प्रति उपभोक्ता गेहूं चावल देने का निर्देश दिया गया तथा जनशिकायत से वरीय पदाधिकारियों को अवगत करा देने की बात कही गई, इसके वावजूद भी डीलर पुत्र लगातार गरीबों की राशन को डकारने से बाज नहीं आ रहा हैं और उपभोक्ताओं को सरेआम कह रहे है कि ज्यादा हर-हर खिच खिच करेंगा तो पटकर मारेंगे,राशन भी नहीं देंगे और आप लोग के राशन से ही केस लड़ लेंगे।

जन शिकायत के संदर्भ में जांच तथा जांच के पश्चात
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कुटुम्बा द्वारा डीलर पुत्र को दिये गये निर्देश के अनदेखी के बाद वरीय पदाधिकारियों से बार-बार शिकायत के बावजूद भी आज भी गरीब राशन से वंचित क्यों है तथा 5 किलो की जगह 4 किलो सड़े गले चुन्नी खुद मिले अनाज कैसे दिए जा रहे हैं, तथा डीलर पुत्र द्वारा सरेआम उपभोक्ताओं को कैसे कहा जा रहा है कि 5 किलो अनाज जो मांगेगा उसको अब हम पीटेंगे।

आखिर क्यों आज भी कुपोषण के शिकार गरीब परिवार 5 किलो की जगह 4 किलो सड़े गले चुन्नी खुदी मिले अनाज लेने के लिए विवश दिख रहे हैं । आखिर राशन नहीं लेने से क्षति किसकी है डीलर का या उपभोक्ता का ! इससे स्पष्ट है कि जो भी क्षति है वह उपभोक्ता का है , मार भी उपभोक्ता को खाना है और कम राशन लेना या राशन से वंचित रहना भी उपभोक्ता को ही है और गरीबों की राशन से मजा मारना डीलर एवं इनके संरक्षक अधिकारियों का काम बच गया है।

आखिर डीलर द्वारा राशन की कालाबाजारी के पीछे हाथ किसका है ? आखिर जिले के वरीय पदाधिकारी भी भ्रष्ट डीलरों पर शिकंजा कसने से कतरा क्यों रहे हैं। यह अहम सवाल का प्रतिउत्तर समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से कुटुम्बा प्रखंड के कर्तव्यनिष्ठ बुद्धिजीवी एवं पत्रकार जानना चाहते है

यस सर्वविदित सत्य है कि जन वितरण प्रणाली विक्रेता ग्राम ढ़ोंगरा, रामनरेश सिंह “डीलर” के पुत्र झुनझुन सिंह ने अपने पिता सह डीलर रामनरेश सिंह को कहने के बावजूद भी दो माह के राशन के जगह एक माह का 20 किलो राशन धर्मेन्द्र साव को देने के तैयार हुआ किन्तु उपभोक्ता धर्मेंद्र साव ने कहा राशन 2 माह के नहीं मिलेगा तो प्रति उपभोक्ता 4 किलो जो राशन देते थे ,वही दीजिए हम 20 किलो राशन नहीं लेंगे , 20 किलो की जगह 16 किलो सड़े गले चुन्नी खुदी मिला चावल धर्मेंद्र साव को दिया गया। घरवालों द्वारा राशन को रखने से इनका करने पर डीलर संघ के अध्यक्ष ब्रजेश सिंह एवं ग्रामीण पत्रकार अनिल कुमार मिश्र के सुझाव के अनुसार धर्मेंद्र साव राशन को बदलकर दुसरा राशन के लिए डीलर के राशन दुकान पर गया और खराब चावल को बदल कर दुसरा चावल को देने के लिए कहा ,जिस पर डीलर पुत्र एवं डीलर द्वारा उसी चावल को लेकर जाने के लिए कहा गया। डॉलर के यहां चावल छोड़कर जब धर्मेंद्र साहब आने लगा तो डीलर पुत्र ने दरवाजा के पास गली में उसको कालर पकड़ कर खींचने लगे, और अमानवीय गाली देते हुए अपने परिवार के अन्य सदस्यों को कहा लाठी लाओ और मा…. को मारों, सरेआम गली में कालर पकड़कर खींचा और हाथापाई किया तथा कहा कि कहां जाओगे, बार बार ब्लॉक में जाता है चलों वहां भी हम ही है। तुम हमको कुछ भी बिगाड़ नहीं लोगे। तोरे राशन से हम केस लड़ लेंगे।

The post कहां सोय हुए हैं माननीय सांसद, विधायक, बिहार सरकार के वरीय अधिकारी, पक्ष व प्रतिपक्ष के नेता । appeared first on My Blog.

]]>
https://justice24hour.com/where-are-the-honorable-mps-mlas-senior-officers-of-bihar-government-leaders-of-parties-and-opposition/feed/ 0 8864