नबीनगर सुपर थर्मल पावर, देश की दुसरी सबसे बड़ी परियोजना होगी।
25000 करोड़ का निवेश ,नबीनगर सुपर थर्मल पावर का तस्वीर बदल देगा।
JUSTICE 24 HOUR
रंजीत कुमार ,अनुमंडल संवाददाता, दैनिक शुभ भास्कर, दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार ) 23 जून 2024 :- केंद्र सरकार ने औरंगाबाद तथा बिहार को एक बड़ा तोहफा देते हुए एनटीपीसी नबीनगर में 800 _800 मेगावाट क्षमता की तीन नई एक आयोग के निर्माण को मंजूरी दी है यहां पहले से ही 1980 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता का सयंत्र है और इस प्रकार 2400 मेगावाट उत्पादन क्षमता बढ़ जाने से इस परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता 4380 मेगावाट हो जाएगी । इस प्रकार 4380 मेगावाट उत्पादन क्षमता के साथ एनटीपीसी नबीनगर भारत की दूसरी सबसे बड़ी थर्मल पावर परियोजना हो जाएगी ।
परियोजना मंजूरी की महता ऐसी बात से लगाए जा सकती है की नबीनगर स्टेज 2 के रूप में दी गई इस मंजूरी से 25000 करोड़ से अधिक का निवेश औरंगाबाद जिले में होगा। औरंगाबाद जिले में अब तक का किसी भी परियोजना के लिए अब तक का सबसे बड़ा निवेश है केंद्र सरकार और ऊर्जा मंत्रालय के उच्च सूत्रों के अनुसार शीघ्र ही 2400 मेगावाट उत्पादन क्षमता विस्तार के लिए निविदा प्रकाशित की जाएगी। सुपर थर्मल पावर स्टेशन के स्टेज 2 के तहत 800 मेगावाट की इकाइयां यानी कल 24 मेगावाट उत्पादन क्षमता वाली परियोजना को धरती पर उतरने के लिए 25000 करोड़ से अधिक का निवेश औरंगाबाद में किया जाएगा। इस निवेश से औरंगाबाद के तस्वीर बदल जाएगी एक तो इससे रोजगार के अवसर बनेंगे और क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि को मजबूती मिलेगी।
प्रभावित क्षेत्र में करोड रुपए की बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इतनी बड़ी परियोजना के लिए व्यापक मानव संसाधन की आवश्यकता होगी इस निवेश से प्रत्येक आर्थिक गतिविधि को प्रोत्साहन मिलेगा फिलहाल नवीनगर में दो विद्युत परियोजनाएं संचालित हो रही है इसमें एक भारतीय रेल और एनटीपीसी का संयुक्त उपक्रम भारतीय रेल बिजली कंपनी है। दूसरा एनटीपीसी के संपूर्ण स्वामित्व वाला नबीनगर थर्मल पावर स्टेशन है जिसे वर्तमान उत्पादन क्षमता 1980 मेगावाट है । इस परियोजनाओं के निर्माण से ही औरंगाबाद की तस्वीर बदल गई है और जब तीन पारियों से भी ज्यादा बड़ी परियोजना को मंजूरी मिली है अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्र के विकास में कितना बड़ा बदलाव आएगा आधारभूत संरचना का भी किस हद तक विकास होगा।
स्टेज 2 में बड़े पैमाने पर राशि का निवेश होने के कारण और उसके पूर्ण होने पर बिहार को विभिन्न प्रकार के कर मध्य में प्रतिवर्ष करोडओ रुपए का राजस्व भी प्राप्त होगा। नबीनगर सुपर थर्मल पावर योजना देश की सबसे बड़ी दूसरी बड़ी परियोजना होगी ।इस परियोजना से 4380 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा अभी वर्तमान में विंध्याचल सुपर पावर थर्मल स्टेशन देश का प्रथम सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है जहां 4800 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है इस परियोजना का दर्जा सुपर थर्मल पावर स्टेशन से बदलकर मेगा थर्मल पावर स्टेशन हो जाएगा जैसे इस परियोजना को मशीनरी एवं निर्माण आदि में कर की छूट के अलावा कहीं अन्य प्रकार की सुविधा हासिल होती रहेगी।
यहां उत्पादित बिजली सस्ती होगी इसका सीधा लाभ बिहार और उपभोक्ताओं को मिलेगा इस प्रकार से एनटीपीसी नबीनगर में नए यूनिट का निर्माण खुद एनटीपीसी के लिए बेहद लाभदायक है।इसी को ध्यान में रखते हुए यहां क्षमता विस्तार की मंजूरी दी गई है।