JUSTICE 24 HOUR
अनिल कुमार मिश्र, संपादक, दैनिक शुभ भास्कर, बिहार झारखंड प्रदेश।
बिहार प्रदेश के काराकाट संसदीय क्षेत्र में सीपीआईएमएल का उम्मीदवार कामरेड राजा राम सिंह का जीत से यह स्पष्ट हुआ है कि वगैर पैसा बांटे भी आज के प्रवेश में चुनाव जीता जा सकता है/ चुनाव में सफल हुआ जा सकता है । वर्तमान बाजार वाद के युग में प्रायः सभी मुख्य धारा की राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनाव में प्रचार -प्रसार और मतदाताओं को प्रभावित करने का काम करने में पैसे पानी की तरह बहती है, इस चुनाव में भी दो उम्मीदवारों के द्वारा पैसे बांटने का खेल खेला गया। कहा जा रहा है मेरे गांव के पंचायत प्रतिनिधि ने भी वोट दिलाने के नाम पर मोटी रकम लिया। सीपीआईएमएल ने जो प्रचार सामग्री उपलब्ध कराया और सहयोगियों शुभचिंतकों ने जो थोड़ी बहुत आर्थिक मदद की , इतना ही कामरेड राजा राम सिंह के पास पूंजी थी। निश्चित तौर पर यह चुनाव आम जनता के द्वारा लड़ा गया, इस चुनाव सफलता के लिए आम जनता बधाई की पात्र है। उक्त बातें डॉक्टर संजय रघुवर ने सोशल मीडिया के माध्यम से कही है।
उन्होंने कहा मैं उम्मीद करता हूं कि नव निर्वाचित सांसद कामरेड राजाराम सिंह क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं को जैसे सोन नहर के जीर्णोद्धार, वर्षों से बंद पड़ी डालमियानगर फैक्ट्री में रेलवे इंजन का फैक्ट्री लगाने का काम, क्षेत्र में औद्योगिक वातावरण का निर्माण के अतिरिक्त समाज में एक नई राजनीतिक पहल के निर्माण करने का काम करेंगे।
श्री रघुवर ने कहा है आदरणीय जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के जमाने से डेहरी रोहतास निवासी इंजीनियर विनय चंचल जी हमारे मित्र हैं और वह राजनीतिक रूप से राष्ट्रीय जनता दल के साथ है इन्होंने चुनाव में अत्यंत पिछड़ों का समर्थन करने के लिए विभिन्न अत्यंत पिछड़ी जातियों का सम्मेलन अपने संसाधन से कराया और डेहरी डालमिया नगर के विभिन्न मतदान केदो पर पोलिंग एजेंट को आवश्यक जरूर का प्रबंध किया तथा मतदान करने के सहयोग में लगे सैकड़ो कार्यकर्ताओं को अल्पाहार का प्रबंध किया। निश्चित रूप से इंजीनियर विनय चंचल जैसे लोगों ने इस लोकतंत्र के संघर्ष में जनता का साथ दिया है, जिसके लिए ऐसे लोग बधाई के पात्र हैं।
इस लोकतंत्र के लड़ाई में समाचार पत्रों की भूमिका नकारात्मक रही है जो उम्मीदवार पैसे वाले रहे हैं उनके पक्ष में ही समाचार प्रकाशित होते रहे किंतु मैं बधाई देना चाहूंगा दस्तक प्रभात पटना के संपादक प्रभात वर्मा जी को औरंगाबाद नव बिहार दूत के मुख्य संवाददाता जसवंत सिंह जी को तथा दैनिक शुभ भास्कर के गोह अनुमंडल संवाददाता श्री रणजीत श्रीवास्तव जी एवं गया के धीरज गुप्ता जी को जिन्होंने कामरेड राजाराम जी के पक्ष में मेरे वक्तव्य एवं राजाराम जी के चुनावी दौरे और जन संपर्क अभियान को प्राथमिकता से प्रकाशित करने का काम किया तथा यशवंत सिंह जी ने कामरेड राजा राम जी के पक्ष में मेरे बयान को अपने यूट्यूब चैनल पर चलाए। मैं इन तमाम पत्रकार साथियों को हृदय से धन्यवाद देना चाहता हूं तथा कामरेड राजाराम सिंह जी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं और उम्मीद करता हूं की कामरेड राजाराम सिंह जनता की अपेक्षाओं की पूर्ति के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष जारी रखेंगेl कामरेड राजा राम सिंह जी को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं।
डॉ संजय रघुवर
6 जून 2024