07 एवं 09 अप्रैल को होगा सेमीफाइनल मुकाबला.*
पंकज कुमार, जिला संवाददाता ,
गया (बिहार) ,5 अप्रैल 2024:- अन्तर बैंक स्पोर्ट टूर्नामेंट अन्तर्गत स्थानीय गाँधी मैदान में विभिन्न बैंक के टीमो की बीच आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच का समापन शुक्रवार को हो गया। इस टूर्नामेंट में पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, बैंक आफ बड़ोदा, बैंक ऑफ़ इंडिया, इंडियन बैंक एवं सेंट्रल बैंक की टीम ने हिस्सा लिया, जिसमें कुल चार बैंको की टीम (पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक एवं बैंक आफ बड़ोदा) सेमीफाइनल में पहूंची। इस मैच का सेमीफाइनल मुकाबला 07 अप्रैल को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक एवं बैंक आफ बड़ोदा के बीच तथा 09 अप्रैल को केनरा बैंक एवं पंजाब नेशनल बैंक के बीच होगा।
ज्ञात हो की यह टूर्नामेंट विगत एक अप्रैल से स्थानीय गाँधी मैदान में चल रहा है। इस टूर्नामेंट में विभिन्न बैंक के कर्मी अपने अपने टीम की तरफ से क्रिकेट, बैडमिन्टन एवं कैरम में अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे।
क्रिकेट टूर्नामेंट आरम्भ हो चूका है। इसके लीग मैच में विभिन्न बैंको के खिलाडी अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं।क्रिकेट टूर्नामेंट लीग मैच में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की टीम में साकेत कुमार (आल्र राउंडर ) लव कुमार, कप्तान राहुल कुमार, बैंक ऑफ़ बड़ोदा तरफ से संजीव कुमार, कप्तान कमलेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार एवं गौतम कुमार केनरा बैक की टीम से विकाश सिन्हा, हिमाशु कुमार एवं रंजय कुमार, पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से उज्वल कुमार एवं आकाश कुमार ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।इस टूर्नामेंट में बैडमिन्टन का मुकाबला भी शुक्रवार से गाँधी मैदान इंडोर स्टेडियम में आरम्भ होगा। यह जानकरी केनरा बैंक क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल रंजन एवं अन्तर बैंक स्पोर्ट टूर्नामेंट के आयोजक मोमोमियां फॅमिली रेस्तरां की मालकिन निशि कुमारी ने संयुक्त रूप से दी है।