My Blog https://justice24hour.com/ My WordPress Blog Mon, 19 May 2025 11:11:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://i0.wp.com/justice24hour.com/wp-content/uploads/2024/03/icon.png?fit=32%2C32&ssl=1 My Blog https://justice24hour.com/ 32 32 230788710 बिना दहेज का सामुहिक विवाह,मां वैष्णो देवी सेवा समिति करवाएगी , 27 मई तक होगा पंजीकरण। https://justice24hour.com/maa-vaishno-devi-seva-samiti-will-organize-mass-marriage-without-dowry-registration-will-be-done-till-27-may/ https://justice24hour.com/maa-vaishno-devi-seva-samiti-will-organize-mass-marriage-without-dowry-registration-will-be-done-till-27-may/#respond Mon, 19 May 2025 11:11:48 +0000 https://justice24hour.com/?p=8997 हाजीपुर। समाज में बदलाव की बयार जब सेवा और समर्पण से बहती है, तो उसका स्वरूप पर्व जैसा होता है। ऐसा ही एक पावन आयोजन मां वैष्णो देवी सेवा समिति करने जा रही है। सामाजिक सरोकारों की शृंखला में एक विवाह ऐसा भी के 13वें संस्करण का आयोजन 8 जून को होगा। इसके तहत समिति [...]

The post बिना दहेज का सामुहिक विवाह,मां वैष्णो देवी सेवा समिति करवाएगी , 27 मई तक होगा पंजीकरण। appeared first on My Blog.

]]>

हाजीपुर। समाज में बदलाव की बयार जब सेवा और समर्पण से बहती है, तो उसका स्वरूप पर्व जैसा होता है। ऐसा ही एक पावन आयोजन मां वैष्णो देवी सेवा समिति करने जा रही है। सामाजिक सरोकारों की शृंखला में एक विवाह ऐसा भी के 13वें संस्करण का आयोजन 8 जून को होगा। इसके तहत समिति 51 वर-वधुओं का दहेज रहित सामूहिक विवाह कराएगी । यह एक ऐसा आयोजन है जहां रिश्तों की नींव दहेज नहीं, बल्कि समानता-सम्मान और स्नेह पर रखी जाएगी। विवाह के लिए वर-वधुओं का रजिस्ट्रेशन 27 मई तक होगा। इसमें बिहार के किसी में जिले के जोड़े शामिल हो सकते हैं।
कार्यक्रम संयोजक कन्हैया अग्रवाल (कन्नू) ने बताया कि इस वैवाहिक उत्सव में महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। विवाह संस्कार पटना के महाराणा प्रताप भवन (आर्य कुमार रोड) में पारंपरिक विधि-विधान से संपन्न होंगे, जहां दोनों पक्षों के स्वजन उपस्थित रहेंगे। विवाह समारोह के लिए श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 16,000 वर्ग फीट का विशाल पंडाल बनाया जा रहा है। विवाह में सम्मिलित प्रत्येक जोड़े को आवश्यक घरेलू सामग्री भी उपहार स्वरूप दी जाएगी।

पंजीकरण की अंतिम तिथि 27 मई

समिति के आलोक आजाद ने बताया की इसमें शामिल होने के लिए इच्छुक जोड़े 27 मई तक पंजीकरण करा सकते हैं। लड़के की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष और लड़की की 18 वर्ष होना अनिवार्य है। उम्र प्रमाणपत्र के रूप में मैट्रिक का सर्टिफिकेट अनिवार्य है। यदि किसी के पास यह उपलब्ध नहीं हो तो उन्हें नोटरी शपथ-पत्र तथा ग्राम पंचायत के मुखिया से प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर 9931158774, 9835093400 एवं 9128476595 पर संपर्क किया जा सकता है।

बच्चों के लिए विशेष पहल

इस वर्ष के आयोजन को स्पाइनल कॉर्ड इंज्यूरी से पीड़ित बच्चों को समर्पित किया गया है। समिति सदस्य मुकेश हिसारिया ने बताया कि ऐसे बच्चों के लिए चिकित्सा सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की जा रही है। समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश सरावगी ने बताया कि इस आयोजन में भाग लेने वाले वर-वधु को बिहार की प्रमुख हस्तियों का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

The post बिना दहेज का सामुहिक विवाह,मां वैष्णो देवी सेवा समिति करवाएगी , 27 मई तक होगा पंजीकरण। appeared first on My Blog.

]]>
https://justice24hour.com/maa-vaishno-devi-seva-samiti-will-organize-mass-marriage-without-dowry-registration-will-be-done-till-27-may/feed/ 0 8997
याचना नहीं अब रण होगा, कुटुम्बा प्रखंड की धरती पर पत्रकारों के साथ जुल्म का अंत होगा। https://justice24hour.com/now-there-will-be-war-not-pleading-the-oppression-against-journalists-will-end-on-the-land-of-kutumba-block/ https://justice24hour.com/now-there-will-be-war-not-pleading-the-oppression-against-journalists-will-end-on-the-land-of-kutumba-block/#respond Thu, 15 May 2025 10:10:22 +0000 https://justice24hour.com/?p=8995 सेवा में,जिलाधिकारी महोदयऔरंगाबाद (बिहार)महाशय,याचना नहीं अब रण होगा, कुटुम्बा प्रखंड की धरती पर पत्रकारों के साथ जुल्म का अंत होगा। रिश्वत की आड़ में पत्रकारों के बीच आतंक का पर्याय बन चुके कुटुम्बा प्रखंड के सीओ एवं अम्बा थाना के पदेन थाना अध्यक्ष तथा उनके चहते सहायक पुलिस पदाधिकारी की ओर श्रीमान का ध्यान आकृष्ट [...]

The post याचना नहीं अब रण होगा, कुटुम्बा प्रखंड की धरती पर पत्रकारों के साथ जुल्म का अंत होगा। appeared first on My Blog.

]]>

सेवा में,
जिलाधिकारी महोदय
औरंगाबाद (बिहार)
महाशय,
याचना नहीं अब रण होगा, कुटुम्बा प्रखंड की धरती पर पत्रकारों के साथ जुल्म का अंत होगा।

रिश्वत की आड़ में पत्रकारों के बीच आतंक का पर्याय बन चुके कुटुम्बा प्रखंड के सीओ एवं अम्बा थाना के पदेन थाना अध्यक्ष तथा उनके चहते सहायक पुलिस पदाधिकारी की ओर श्रीमान का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहना है कि
हिंदू- मुस्लिम के बीच किसी तरह का अम्बा थाना क्षेत्र के ग्राम देवरा में विवाद उत्पन्न हुआ और कुटुम्बा प्रखंड के सीओ एवं पदेन थाना अध्यक्ष अम्बा के संरक्षण में किसी प्रकार का पत्रकार एवं इनके परिवार के साथ घटनाओं की पुनरावृत्ति हुआ /कोई घटना घटती है तो इसका जवाब देह हिन्दू मुस्लिम के बीच विवाद उत्पन्न करने का सुत्राधार
कुटुम्बा प्रखंड के सीओ एवं अम्बा थाना के पदेन थानाध्यक्ष होंगे।
ज्ञात हो कि पत्रकारों की खबरची / पत्रकार अमरेश पाठक के साथ जिस तरह अतिक्रमणकारियों के बचाव पक्ष में कुटुम्ब प्रखंड की धरती पर पदेन थानाध्यक्ष अम्बा थाना के संरक्षण में सहायक पुलिस पदाधिकारी द्वारा जुल्म हुआ है और सीओ कुटुम्बा के संरक्षण में जुल्म व अन्याय हो रहा है वह क्षमा -याचना योग्य नहीं हैं।

सीओ कुटुम्बा और अम्बा थाना के पुलिस कानून को अपने हाथों में ले चुके है और अनैतिक कार्यों के विरुद्ध आवाज उठाने वाले पत्रकारों एवं ग्रामीणों पर गैर कानूनी तरीकों से जुल्म ढ़ाहने का काम करते आ रहे हैं जो संज्ञेय अपराध के श्रेणी में आता है। जनशिकायत/आवेदक पर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई को नहीं करना अथवा गैर कानूनी तरीकों से शिकायतकर्ताओं पर अनैतिक दबाव को बनाना पद व प्रदत शक्ति का दुरुपयोग है जो अपराध के श्रेणी में है।

अतः शिकायत प्राप्ति से महज 24 घंटे के अंदर अम्बा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परता का ग्राम देवरा में सरकारी भूमि एवं पत्रकार की जमीन पर अवैध रूप से सीओ कुटुम्बा एवं अम्बा थाना के संरक्षण में मकान निर्माण का चल रहे कार्य को रोक नहीं गया तथा जांच के नाम पर लगभग 1 वर्ष से अंचल कार्यालय कुटुम्बा में लंबित आवेदन पर विधि सम्मत संज्ञान लेते हुए कानूनी कार्रवाई नहीं किया गया तथा सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का कार्रवाई नहीं की गई तो सीओ कुटुम्बा के विरूद्ध विधि सम्मत कानूनी कर्रवाई नहीं होने तक चरमबद्ध तरीकों से जन आंदोलन चलाया जायेगा और पत्रकार को जुल्म से निजात दिलाने के लिए पत्रकार सड़क पर होंगे, जिसकी जवाबदेही संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की होगी ।
भवदीय
अनिल कुमार मिश्र
सोशल एक्टिविस्ट सह वरीष्ठ पत्रकार
औरंगाबाद (बिहार)
संपादक
जस्टिस न्यूज़
बिहार प्रदेश।
मोबाइल नंबर 98 5231 5231
15 मई 2025

प्रतिलिपि
01.अनुमंडल पदाधिकारी महोदय
सदर अनुमंडल औरंगाबाद (बिहार) को सूचनार्थ एवं विधि समिति कानूनी कार्रवाई हेतु प्रेषित

  1. पुलिस अधीक्षक महोदय औरंगाबाद (बिहार)को सूचनार्थ एवं विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई हेतु प्रेषित
  2. थाना अध्यक्ष
    अम्बा थाना , औरंगाबाद (बिहार)को सूचनार्थ प्रेषित।
  3. सीओ कुटुम्बा , औरंगाबाद(बिहार) को सूचनार्थ प्रेषित।

The post याचना नहीं अब रण होगा, कुटुम्बा प्रखंड की धरती पर पत्रकारों के साथ जुल्म का अंत होगा। appeared first on My Blog.

]]>
https://justice24hour.com/now-there-will-be-war-not-pleading-the-oppression-against-journalists-will-end-on-the-land-of-kutumba-block/feed/ 0 8995
अटकलें जारी : भाजपा नेत्री रेखा पासवान अपने चुनाव क्षेत्र “कुटुम्बा विधानसभा” में हलचलें तेज कर दी है, और राजनीतिक रेस मे आगे चल पड़ी हैं। https://justice24hour.com/speculations-continue-bjp-leader-rekha-paswan-has-intensified-activities-in-her-constituency-kutumba-vidhansabha-and-has-moved-ahead-in-the-political-race/ https://justice24hour.com/speculations-continue-bjp-leader-rekha-paswan-has-intensified-activities-in-her-constituency-kutumba-vidhansabha-and-has-moved-ahead-in-the-political-race/#respond Tue, 06 May 2025 08:37:32 +0000 https://justice24hour.com/?p=8990 विजय कुमार सिंह औरंगाबाद (बिहार ) 6 मई 2025:- औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेत्री रेखा पासवान ने अपने चुनावी क्षेत्र में हलचल तेज कर दी है। इन्होने यह भी कही की मैं शुरू से ही भाजपा में कार्य करती आ रही हूँ मुझे टिकट मिलेगा तो मैं अवश्य जीत हासिल कर [...]

The post अटकलें जारी : भाजपा नेत्री रेखा पासवान अपने चुनाव क्षेत्र “कुटुम्बा विधानसभा” में हलचलें तेज कर दी है, और राजनीतिक रेस मे आगे चल पड़ी हैं। appeared first on My Blog.

]]>


विजय कुमार सिंह
औरंगाबाद (बिहार ) 6 मई 2025:- औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेत्री रेखा पासवान ने अपने चुनावी क्षेत्र में हलचल तेज कर दी है। इन्होने यह भी कही की मैं शुरू से ही भाजपा में कार्य करती आ रही हूँ मुझे टिकट मिलेगा तो मैं अवश्य जीत हासिल कर दिखलाऊंगी, ये मेरी दावा है। मुझे कुटुम्बा विधान सभा के सभी जनता चाहते है। और इस बार की चुनाव में जनता भी चुनावी विश्लेषण कर रही है । बिहार विधानसभा चुनाव जैसे- जैसे नजदीक आ रहा है औरंगाबाद जिले में चुनावी हलचल तेज होते जा रहा है, वैसे तो औरंगाबाद जिले के सभी छः विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी हलचल देखा जा रहा है लेकीन जिले के सुरक्षित कुटुम्बा विधानसभा में चुनावी गहमा-गहमी इस क़दर दिखाई पड़ रहा है कि चुनावी लहर बह रहा है।

सभी संभावित प्रत्याशी अपना अपना दावा पेश कर रहे हैं और जनसंपर्क में लगे हुए है। कांग्रेस से विधायक राजेश राम 2015 से 2025 तक आसिन है। लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में जनता परिवर्तन करेगा या नही ये तो जनता पर निर्भर है। 2025 में राजेश कुमार अपना जलवा बरकरार रखेंगे या फिर कोई परिवर्तन होगा इसकी आवाज चौक चौराहों पर सुनने को मिलता है।

कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र सुरक्षित क्षेत्र है इसलिए एससी-एसटी समाज से ही विधायक बनते आ रहे हैं। लेकिन जो भी विधायक बने हैं उनका कोई ऐतिहासिक विकास का कार्य नहीं रहा है। चुनाव जितने के बाद सभी ने सिर्फ अपने चेहरों को चमकाने में लगे रहे और जनता जहां थे वहीं पर आज भी खड़े हैं। समस्याएं विकराल रूप धारण कर लिया है।

लोगों को मानें तो जिस उम्मीदवार पर मतदाताओं ने भरोसा जताया वे चुनाव जितने के बाद जनता की समस्या को सुनने के लिए तैयार भी नही है । इसलिए इस बार कुटुम्बा विधानसभा के मतदाता चुन-चुनकर क़दम रखने के मूड में हैं और विष्लेषण अपने अपने ढंग से कर रहे हैं। इस बीच जो भी मतदाता विष्लेषण कर रहे हैं उसमें सभी पुराने परिचित चेहरे हैं। लेकिन सच्चाई और असलियत को मतदाता कभी नही भूला पायेगे।

मतदाताओं द्वारा आए दिन विष्लेषण के बीच एक नया चेहरा का नाम भी चर्चा में है जो संघर्षशील एवं पार्टी के कार्य करने में दिन रात लगे रहे रेखा पासवान भी अपना ताल ठोक रही है। और नाम सामने आते ही चुनावी चौपालों में चुनावी महौल को गरम कर दी हैं। भाजपा से रेखा पासवान भी चुनावी दौरा कर रही है और इस बार एनडीए के प्रमुख घटक दल भाजपा से चुनाव लडने का दावा पेश कर रही है।

चुनाव में एनडीए भाजपा के लिए यह सीट छोड़ती है या नहीं यह तो वक्त बताएगा लेकिन इतना अवश्य है कि रेखा पासवान के उम्मीदवार होने का चर्चा कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी हलचल को तेज कर दिया है तथा अन्य पार्टी के संभावित उम्मीदवारों ने अपना अपना पार्टी के प्रति अपना नाम पहचनवाने में लगे हैं।

The post अटकलें जारी : भाजपा नेत्री रेखा पासवान अपने चुनाव क्षेत्र “कुटुम्बा विधानसभा” में हलचलें तेज कर दी है, और राजनीतिक रेस मे आगे चल पड़ी हैं। appeared first on My Blog.

]]>
https://justice24hour.com/speculations-continue-bjp-leader-rekha-paswan-has-intensified-activities-in-her-constituency-kutumba-vidhansabha-and-has-moved-ahead-in-the-political-race/feed/ 0 8990
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश गुप्ता की निर्मम हत्या की सीबीआई से जांच कराने की मांग। https://justice24hour.com/demand-for-a-cbi-inquiry-into-the-brutal-murder-of-former-karnataka-dgp-om-prakash-gupta/ https://justice24hour.com/demand-for-a-cbi-inquiry-into-the-brutal-murder-of-former-karnataka-dgp-om-prakash-gupta/#respond Mon, 21 Apr 2025 07:35:25 +0000 https://justice24hour.com/?p=8985 संपूर्ण देश में जब भी उनको कहीं आमंत्रित किया जाता था, वह उपस्थित रहते थे। अचानक से उनकी निर्मम हत्या समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है। जस्टिस न्यूज़बिहार प्रदेश, 21 अप्रैल 2024 :- साथी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आलोक आजाद ने कहा कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम [...]

The post कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश गुप्ता की निर्मम हत्या की सीबीआई से जांच कराने की मांग। appeared first on My Blog.

]]>

संपूर्ण देश में जब भी उनको कहीं आमंत्रित किया जाता था, वह उपस्थित रहते थे।

अचानक से उनकी निर्मम हत्या समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है।

जस्टिस न्यूज़
बिहार प्रदेश, 21 अप्रैल 2024 :- साथी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आलोक आजाद ने कहा कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश गुप्ता की लोकप्रियता सिर्फ कर्नाटक ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश में है, उनकी हत्या, उनके लाखों प्रशंसकों तथा शुभचिंतको को झकझोर कर रख दिया है। पूर्व डीजीपी कि हत्या से समाज उद्वेलित तथा मर्माहत है। इस संदर्भ में साथी परिषद की आकस्मिक बैठक आज हाजीपुर मे साथी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आलोक आजाद के अध्यक्षता में आयोजित कि गई। उपस्थित सभी लोगों ने पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश गुप्ता की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की।ज्ञसभी लोगों ने एक स्वर में कहा की उनकी हत्या में उनके घर के लोग हों या बाहरी हर परिस्थिति में इस निर्मम हत्या के हत्यारों को फांसी की सजा मिले।इसके लिए जल्द ही साथी परिषद बिहार राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेगा।

         साथी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आलोक आजाद  ने बताया की पूर्व डीजीपी बिहार के चंपारण के रहने वाले थे। उनका लगाव बिहार से बहुत ज्यादा था। उनका लगातार बिहार आना जाना लगा रहता था। इतने बड़े पद पर रहने के बावजूद समाज के उत्थान में इनका हमेशा योगदान रहता था।  संपूर्ण देश में जब भी उनको कहीं आमंत्रित किया जाता था, वह उपस्थित रहते थे। अचानक से उनकी निर्मम हत्या समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है।

The post कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश गुप्ता की निर्मम हत्या की सीबीआई से जांच कराने की मांग। appeared first on My Blog.

]]>
https://justice24hour.com/demand-for-a-cbi-inquiry-into-the-brutal-murder-of-former-karnataka-dgp-om-prakash-gupta/feed/ 0 8985
हम (से०) नेता लालमोहन चौधरी ने अम्बा सोनार मुहल्ला में किया भ्रमण। https://justice24hour.com/ham-se0-neta-laalamohan-chaudharee-ne-amba-sonaar-muhalla-mein-kiya-bhraman/ https://justice24hour.com/ham-se0-neta-laalamohan-chaudharee-ne-amba-sonaar-muhalla-mein-kiya-bhraman/#respond Sat, 19 Apr 2025 03:06:33 +0000 https://justice24hour.com/?p=8981 हम (से०) नेता लालमोहन चौधरी ने अम्बा सोनार मुहल्ला में किया भ्रमण। चौधरी ने कहा,मेरा धर्म व उद्देश्य : किसी कार्य में दुसरो को मदद करना है ,जो गरिबो को मदद करता है। उसको ईश्वर भी मदद करते है। चौधरी ने भारत सरकार के मंत्री माननीय जीतन राम मांझी के उद्देश्यो को पालन करने के [...]

The post हम (से०) नेता लालमोहन चौधरी ने अम्बा सोनार मुहल्ला में किया भ्रमण। appeared first on My Blog.

]]>

हम (से०) नेता लालमोहन चौधरी ने अम्बा सोनार मुहल्ला में किया भ्रमण।

चौधरी ने कहा,मेरा धर्म व उद्देश्य : किसी कार्य में दुसरो को मदद करना है ,जो गरिबो को मदद करता है। उसको ईश्वर भी मदद करते है।

चौधरी ने भारत सरकार के मंत्री माननीय जीतन राम मांझी के उद्देश्यो को पालन करने के लिए प्रेरित किया ।

जस्टिस न्यूज़,
विजय कुमार सिंह संवाददाता, बिहार- झारखंड प्रदेश
औरंगाबाद (बिहार ) 18 अप्रैल 2025 :- औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अम्बा सोनार मुहल्ला में पूर्व मुखिया सह हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा से० के जुझारू, संघर्षशिल एवं युवा नेता लालमोहन चौधरी ने जनता को जागने को कहा और अपनी हक के बारे में बताया और यह भी कहा कि गरीब परिवार के लोगों का प्रधानमंत्रीआवास योजना, राशन योजना या सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्यानकारी योजनाओं का अगर लाभ नही मिला रहा है तो उस स्थिति में हम आपलोगो को योजना दिलवाने में मदद करेंगे।
चौधरी ने कहा, मेरा उद्देश्य है कि किसी कार्य में दुसरो को मदद करना ही धर्म है। इन्होने यह भी कहा कि जो गरिबो का मदद करता है। उसको ईश्वर भी मदद करते है। चौधरी ने भारत सरकार के मंत्री माननीय जीतन राम मांझी के उद्देश्यो को पालन करने को कहा पूर्व मुखिया सह हिंदुस्तानी एवं मोर्चा सेकुलर के संघर्षशिल युवा नेता लालमोहन चौधरी ने अम्बा सोनार मुहल्ला में भ्रमण किया और सभी से मिलजुल कर गरिबो को हौसला बुलन्द किया ।

The post हम (से०) नेता लालमोहन चौधरी ने अम्बा सोनार मुहल्ला में किया भ्रमण। appeared first on My Blog.

]]>
https://justice24hour.com/ham-se0-neta-laalamohan-chaudharee-ne-amba-sonaar-muhalla-mein-kiya-bhraman/feed/ 0 8981
रजनीश अधिवक्ता धर्म का पालन पूरी निष्ठा के साथ करें, उसमें आर्थिक लाभ नहीं देखे: संजय रघुवर https://justice24hour.com/rajneesh-advocates-should-follow-religion-with-full-devotion-and-should-not-look-for-financial-gain-in-it-sanjay-raghuvar/ https://justice24hour.com/rajneesh-advocates-should-follow-religion-with-full-devotion-and-should-not-look-for-financial-gain-in-it-sanjay-raghuvar/#respond Wed, 16 Apr 2025 05:09:26 +0000 https://justice24hour.com/?p=8975 रजनीश रघुवर ने जिला विधि संघ औरंगाबाद के सदस्यता ग्रहण 15 अप्रैल 2025 को किया। जस्टिस न्यूज़प्रधान संपादकऔरंगाबाद (बिहार ) 16 अप्रैल 2025 :- मुझे प्रसन्नता है कि रजनीश जब जिला विधि संघ औरंगाबाद के विधिवत सदस्यता ग्रहण कर रहा था उस वक्त जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजनंदन सिंह कुशवाहा एवं जिला विधि संघ [...]

The post रजनीश अधिवक्ता धर्म का पालन पूरी निष्ठा के साथ करें, उसमें आर्थिक लाभ नहीं देखे: संजय रघुवर appeared first on My Blog.

]]>

रजनीश रघुवर ने जिला विधि संघ औरंगाबाद के सदस्यता ग्रहण 15 अप्रैल 2025 को किया।

जस्टिस न्यूज़
प्रधान संपादक
औरंगाबाद (बिहार ) 16 अप्रैल 2025 :- मुझे प्रसन्नता है कि रजनीश जब जिला विधि संघ औरंगाबाद के विधिवत सदस्यता ग्रहण कर रहा था उस वक्त जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजनंदन सिंह कुशवाहा एवं जिला विधि संघ के पूर्व अध्यक्ष सह अपर लोक अभियोजक श्री रसिक बिहारी सिंह तथा जिला विधि संघ के वर्तमान सचिव श्री जगनारायण सिंह यादव मौजूद थे, उक्त बातें संजय रघुवर ने कहीं।

श्री रघुवर ने बताया कि श्री जगनारायण सिंह यादव ने अपने कर कमलो से सदस्यता ग्रहण कराया। मैं मानता हूं कि नैसर्गिक अधिकारों को रक्षा करने में अधिवक्ताओं की बड़ी भूमिका होती है और अपने जान को जोखिम में डालकर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाते हैं।

संजय रघुवर ने रजनीश के सदस्ता ग्रहण में उपस्थित अधिवक्ताओं के प्रति आभार एवं स्नेह प्रकट करते हुए रजनीश को अपने संदेश में कहा मैं परमपुज्य अघोरेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि रजनीश अधिवक्ता धर्म का पालन पूरी निष्ठा के साथ करें,और उसमें आर्थिक लाभ नहीं देखे ।

The post रजनीश अधिवक्ता धर्म का पालन पूरी निष्ठा के साथ करें, उसमें आर्थिक लाभ नहीं देखे: संजय रघुवर appeared first on My Blog.

]]>
https://justice24hour.com/rajneesh-advocates-should-follow-religion-with-full-devotion-and-should-not-look-for-financial-gain-in-it-sanjay-raghuvar/feed/ 0 8975
अंधविश्वास का आयोजित मेला में टैक्स की वसूली कर सरेआम अंधविश्वास को बढ़ावा दे रही है सरकार ! https://justice24hour.com/the-government-is-openly-promoting-superstition-by-collecting-taxes-at-a-fair-organized-to-celebrate-superstition/ https://justice24hour.com/the-government-is-openly-promoting-superstition-by-collecting-taxes-at-a-fair-organized-to-celebrate-superstition/#respond Thu, 03 Apr 2025 12:55:31 +0000 https://justice24hour.com/?p=8960 मेला में न ठहरने की ब्यवस्था है न पेजल का संसाधन । महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी सवालों की न तो प्रशासन के पास कोई जबाब हैं, और न तो उनके अस्मिता के रखवाले‌ के पास कोई जबाब हैं। प्रेत बाधा से मुक्ति के लिए आयोजित मेले में जहां महिलाएं खुले आकाश मे शौच के [...]

The post अंधविश्वास का आयोजित मेला में टैक्स की वसूली कर सरेआम अंधविश्वास को बढ़ावा दे रही है सरकार ! appeared first on My Blog.

]]>

मेला में न ठहरने की ब्यवस्था है न पेजल का संसाधन ।

महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी सवालों की न तो प्रशासन के पास कोई जबाब हैं, और न तो उनके अस्मिता के रखवाले‌ के पास कोई जबाब हैं।

प्रेत बाधा से मुक्ति के लिए आयोजित मेले में जहां महिलाएं खुले आकाश मे शौच के लिए मजबूर है वहीं महिलाओं के सुरक्षा को लेकर सवाल सामने आकर खड़ा हो जाते हैं।

जस्टिस न्यूज़

“प्रेत बाधा से मुक्ति पाने के नाम पर” नाली की गंदे पानी से बजबजाती तालाब में महिलाएं स्नान करते हुए दिख रही है और स्नान के बाद देवी मंडल तक पहुंच कर प्रेत बाधा से मुक्ति के लिए देवी की भक्ति -आराधना में जुटी हुई है, इसे अंधविश्वास कहें या पाखंड, यह सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों की समझ से परे हो चुका है।

अंधविश्वास को रोकने के लिए देश में कानून लागू है, उसके लिए प्रशासन को तत्पर रखा गया है वहीं प्रशासनिक संरक्षण में बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड की धरती पर “प्रचलित महुआ धाम” में प्रेत बाधा मुक्ति से जुड़ी मेले का आयोजन “गत वर्षो की भांति” इस वर्ष भी प्रशासनिक संरक्षण में किया गया है।

शारदीय नवरात्र एवं चैती नवरात्रा में 9 दिनों तक कुटुम्बा प्रखंड की धरती “महुआ धाम “मे प्रेत बाधा मुक्ति मेला का आयोजन गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सरकार के अधिकारियों द्वारा आयोजित किया गया और खुलेआम अंधविश्वास की बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं आयोजित मेला का ठेकेदारी से सरकारी राजस्व की वसूली किया जाता है अथवा अंचल अधिकारी कुटुम्बा द्वारा राजस्व कर्मचारी के माध्यम से मेले का टैक्स की वसूली कराया जाता है,जो एक गंभीर चिंता का विषय है।

प्रेत बाधक मुक्ति के नाम पर आयोजित मेले से जुड़े अधिकारी ,राजस्व पदाधिकारी/ अंचल अधिकारी कुटुम्बा कहते हैं की मेले के लिए परमिशन नहीं लिया गया है, मेला का आयोजन गैर कानूनी है। मेला का आयोजन अगर गैर कानूनी है तो सरकार के अधिकारी किस हैसियत से मेले में राजस्व वसूली करते है अथवा मेला को ठेका पर देते है ।

ज्ञात हो कि अंधविश्वास को रोकने के लिए देश में कानून व्यवस्था बना हुआ है और लागू भी हैं। रोकथाम के लिए संबंधित अधिकारी और न्यायिक पदाधिकारी / दंडाधिकारी भी मौजूद है। वही अंधविश्वास को रोकने की जगह सरेआम निजी स्वार्थ में कुछ अधिकारी खुलेआम अंधविश्वास की बढ़ावा दे रहे हैं, जो जांच का विषय है ।

The post अंधविश्वास का आयोजित मेला में टैक्स की वसूली कर सरेआम अंधविश्वास को बढ़ावा दे रही है सरकार ! appeared first on My Blog.

]]>
https://justice24hour.com/the-government-is-openly-promoting-superstition-by-collecting-taxes-at-a-fair-organized-to-celebrate-superstition/feed/ 0 8960
कुटुम्बा प्रखंड से राष्ट्रीय कार्यशाला में शिक्षिकाओं का हुआ चयन। https://justice24hour.com/teachers-from-kutumba-block-were-selected-for-the-national-workshop/ https://justice24hour.com/teachers-from-kutumba-block-were-selected-for-the-national-workshop/#respond Fri, 24 Jan 2025 12:56:47 +0000 https://justice24hour.com/?p=8948 JUSTICE 24 HOUR विजय कुमार सिंह, संवाददाता , कुटुम्बा प्रखंड,औरंगाबाद (बिहार ) 24 जनवरी 2025 :- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत कुटुम्बा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत +2 उच्च विद्यालय महाराजगंज में कार्यरत मनोविज्ञान शिक्षिका रजिया कमर एवं प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय अम्बा की शिक्षिका अनामिका तिवारी का चयन राष्ट्रीय कार्यशाला में किया गया [...]

The post कुटुम्बा प्रखंड से राष्ट्रीय कार्यशाला में शिक्षिकाओं का हुआ चयन। appeared first on My Blog.

]]>

JUSTICE 24 HOUR
विजय कुमार सिंह, संवाददाता , कुटुम्बा प्रखंड,
औरंगाबाद (बिहार ) 24 जनवरी 2025 :- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत कुटुम्बा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत +2 उच्च विद्यालय महाराजगंज में कार्यरत मनोविज्ञान शिक्षिका रजिया कमर एवं प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय अम्बा की शिक्षिका अनामिका तिवारी का चयन राष्ट्रीय कार्यशाला में किया गया है ।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एन ईपी के तहत आयोजित कार्यशाला का उद्देश्य भारतीय संस्कृति, रचनात्मक और शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा देना है सामाजिक, नैतिक भावनात्मक क्षमताओं को भी विकास करना, इस नीति में कम उम्र से ही बेहतर शिक्षा देना है और शिक्षा में वैचारीक समझ, रचनात्मक, आलोचनात्मक सोच मानवीय नैतिक मूल्यों और संवैधानिक मूल्यों पर जोर दिया गया है ।भारत सरकार ने देश की सभी स्कूली बच्चों को समग्र विकास समावेशिता आजीवन सीखने को बढ़ावा देकर देश की शिक्षा प्रणाली को बदलने को है।

प्रभारी प्रधानाध्यापक अभय कुमार राय ने बताया कि रजिया कमर और अनामिका तिवारी जैसे शिक्षिका का भागीदारी बहुत ही सराहनीय एवं प्रसंसनीय है। ये कुटुंबा प्रखंड का ही नही बल्कि पूरे औरंगाबाद जिले में खुशी का महौल है।

The post कुटुम्बा प्रखंड से राष्ट्रीय कार्यशाला में शिक्षिकाओं का हुआ चयन। appeared first on My Blog.

]]>
https://justice24hour.com/teachers-from-kutumba-block-were-selected-for-the-national-workshop/feed/ 0 8948
बालू माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप में एसपी की बड़ी करवाई । https://justice24hour.com/big-action-by-sp-on-charges-of-giving-protection-to-sand-mafia/ https://justice24hour.com/big-action-by-sp-on-charges-of-giving-protection-to-sand-mafia/#respond Tue, 17 Dec 2024 10:16:17 +0000 https://justice24hour.com/?p=8943 बालू माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप में एसपी की बड़ी करवाई । दैनिक शुभ भास्कर,छपरा ( बिहार ) 17 दिसम्बर 2024:-सारण जिले में अवैध बालू माफियाओं को संरक्षण देने के मामले में सारण एसपी कुमार आशीष की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। दिघवारा थाना क्षेत्र में अवैध बालू माफियाओं के साथ सांठ-गांठ करने और [...]

The post बालू माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप में एसपी की बड़ी करवाई । appeared first on My Blog.

]]>

बालू माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप में एसपी की बड़ी करवाई ।

दैनिक शुभ भास्कर,
छपरा ( बिहार ) 17 दिसम्बर 2024:-
सारण जिले में अवैध बालू माफियाओं को संरक्षण देने के मामले में सारण एसपी कुमार आशीष की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। दिघवारा थाना क्षेत्र में अवैध बालू माफियाओं के साथ सांठ-गांठ करने और दलाल के जरिए अवैध बालू ट्रक को पास कराए जाने की शिकायत पर जांच की गई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर की जांच में आरोप सही पाए गए।

जांच रिपोर्ट के आधार पर, दिघवारा थाना के थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० रविशंकर कुमार और पु०अ०नि० राजू कुमार सिंह को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया। साथ ही दोनों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। इसके अतिरिक्त, डोरीगंज थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार को भी हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया। उनकी जगह साइबर थाना में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार को डोरीगंज थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
दिघवारा थाना में भी नए थानाध्यक्ष की पोस्टिंग की गई है, जहां पु०अ०नि० अंकित कुमार सिंह को कमान सौंपी गई है।

The post बालू माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप में एसपी की बड़ी करवाई । appeared first on My Blog.

]]>
https://justice24hour.com/big-action-by-sp-on-charges-of-giving-protection-to-sand-mafia/feed/ 0 8943
बांग्लादेश में हिन्दू- सिख -जैन -बौद्ध पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध में आक्रोश मार्च । https://justice24hour.com/anger-march-against-the-atrocities-being-committed-on-hindus-sikhs-jains-and-buddhists-in-bangladesh/ https://justice24hour.com/anger-march-against-the-atrocities-being-committed-on-hindus-sikhs-jains-and-buddhists-in-bangladesh/#respond Mon, 16 Dec 2024 02:43:29 +0000 https://justice24hour.com/?p=8938 JUSTICE 24 HOUR चन्दन कुमार गया (बिहार) 16 दिसम्बर 2024 :- बांग्लादेश में हिन्दू -जैन -शिख- बौद्ध पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आक्रोश मार्च माया सरोवर पार्क से होते हुए महाबोधि मन्दिर से राजापुर मोड़ पर जनसभा में तब्दील हो गया । हिन्दू जैन, शिख और बौद्ध धर्म के लोग हजारों की संख्या में [...]

The post बांग्लादेश में हिन्दू- सिख -जैन -बौद्ध पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध में आक्रोश मार्च । appeared first on My Blog.

]]>

JUSTICE 24 HOUR

चन्दन कुमार

गया (बिहार) 16 दिसम्बर 2024 :- बांग्लादेश में हिन्दू -जैन -शिख- बौद्ध पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आक्रोश मार्च माया सरोवर पार्क से होते हुए महाबोधि मन्दिर से राजापुर मोड़ पर जनसभा में तब्दील हो गया । हिन्दू जैन, शिख और बौद्ध धर्म के लोग हजारों की संख्या में भाग लिया ,जिसमें स्कूल के छात्र एवं छात्राएँ भी आक्रोश मार्च में भाग लिये। बांग्लादेश के प्रधान मंत्री मोहम्मद यूनुस सरकार के खिलाफ हिन्दू सिख जैन बौद्ध पर अत्याचार के खिलाफ में बोधगया में आक्रोश मार्च निकाला गया एवं बांग्लादेश के प्रधान मंत्री का पुतला दहन किया गया।
आक्रोश मार्च में विश्व हिन्दू परिसद के जिला मंत्री मनोज पाठक एवं प्रदीप मिश्रा आरएसएस का गया जिला का संचालक संजय सिंह एवं बोधगया प्रखंड का संचालक सुरेंद्र कुमार गुप्ता , इनवेस्टर्स क्लब का प्रेसीडेंट पूनम देवी एव हर्षा सिंह बीजेपी के नेता गण, बोधगया भाजपा के नगर अध्यक्ष मुनि लाल परदेश कार्य समिति के सदस्य भोला मिश्रा एव सुधांशु मिश्रा उपस्थित भाग लिया।

The post बांग्लादेश में हिन्दू- सिख -जैन -बौद्ध पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध में आक्रोश मार्च । appeared first on My Blog.

]]>
https://justice24hour.com/anger-march-against-the-atrocities-being-committed-on-hindus-sikhs-jains-and-buddhists-in-bangladesh/feed/ 0 8938