JUSTICE 24 HOUR
अनिल कुमार मिश्र,संपादक, दैनिक शुभ भास्कर बिहार – झारखंड प्रदेश ।
बिहार में विगत 5 वर्षों के अंदर पटना सहित विभिन्न जिलों में कायस्थ जाति के लोगों की हत्या हुई है किंतु पीड़ित परिवार से मिलने और हिम्मत साहस देने का काम किसी भी संसद या विधायक या मंत्री ने नहीं किया, यहां तक की कायस्थ बीजेपी की अंधभक्त है बीजेपी ने भी कोई संज्ञान नहीं लिया है।
रोहतास जिले के नासरीगंज थाना अंतर्गत ग्राम अमियावर के स्वर्गीय आदित्य श्रीवास्तव की हत्या के बाद सीपीआईएमएल के विधायक कामरेड अरुण कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार से मिलकर अपनी पार्टी की ओर से प्रतिकार मार्च का आयोजन किया था तथा आज काराकाट क्षेत्र से सीपीआई एमएल के माननीय माननीय सांसद इंजीनियर राजा राम सिंह आज अमियावर जाकर मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने के संघर्ष में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया । वहीं दूसरी ओर ग्राम अमियावर के पूरे ग्राम वासियों से अपराधियों का विरोध करने का अपील किया।
माननीय सांसद दिल्ली से अधिक लौटे हैं और विकास कार्यों से संबंधित जिलाधिकारी औरंगाबाद के यहां आयोजित बैठक में भाग लेने के तत्काल बाद डेहरी ऑन सोन है और हत्या की शिकार हुई नीतू कुमारी के घर गए इसके तत्काल बाद संध्या लगभग 7:00 बजे अमियावर जाकर स्वर्गीय आदित्य श्रीवास्तव के परिजनों से मिले।
संसद के साथ राष्ट्रीय जनता दल डेहरी ऑन सोन के वरिष्ठ नेता इंजीनियर विनय चंचल भी स्वर्गीय श्रीवास्तव के आवास पर गए तथा मुझे वहां जाने के लिए अपनी गाड़ी उपलब्ध कराया। मैं अवगत कराना चाहूंगा कि आज इंजीनियर विनय चंचल जी ने अपना डायलिसिस कराया था उन्हें आराम करना चाहिए था किंतु उन्होंने आराम नहीं करके मुझे स्वर्गीय श्रीवास्तव के घर जाने हेतु अपनी गाड़ी उपलब्ध कराने के साथ-साथ खुद गए तथा रात्रि में अपने नील कोठी मोहल्ला स्थित अपने आवास पर मुझे ठहरने का और भोजन का प्रबंध किया।
मैं माननीय सांसद इंजीनियर राजाराम सिंह जी एवं अपने मित्र इंजीनियर विनय चंचल जी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि मुझे यहां एक व्यक्ति को दवा देनी थी जिसके लिए उन्हें मैं संवाद भेजा था कि वह शाम में हमसे संपर्क करके दवा प्राप्त कर ले किंतु इनमें इतनी भी संवेदना नहीं थी कि वह मुझे फोन भी करते शायद उन्हें ऐसा लगा होगा की कि मैं उनके यहां विश्राम करूंगा।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश सचिव विकास विकास कुमार सिन्हा का हाथ के कुल्हा टूट गया है जिससे वह कहीं आने-जाने में मजबूर है इसलिए शिष्टाचार के साथ-साथ मानवीय दृष्टिकोण से कर में 10:00 बजे श्री विकास कुमार जी से उनके आवास पर मिलेंगे ,उसके बाद में घर लौट जाऊंगाl ।