JUSTICE 24 HOUR
ब्यूरो चीफ,
हजारीबाग (झारखंड) 7 मार्च 2024 :- इंडिया गठबंधन का बरकट्ठा में आज चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ है नेताओं ने कहा, कोडरमा में इण्डिया गठबंधन की जीत पक्की है।
उदघाट्न के मौके पर कांग्रेस, राजद, झामुमो, भाकपा माले भाकपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। चुनाव कार्यालय का उदघाटन आनंद पांडेय, प्रदीप कोल, हसमत अंसारी ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यालय उदघाटन के मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इन्डिया गठबन्धन के नेताओं कहा कि मोदी सरकार के शासन में देश के मजदुर और किसान , छात्र नौजवान, महिलाएं सभी तबके के लोग तबाह है, मोदी सरकार की गारंटी झूठ का पुलिंदा है।
आम जनता से ज्यादा मोदी सरकार अडानी अंबानी की चिंता है। देश में नफरत और हिंसा के खिलाफ़ सदभाव और भाईचारे की जीत होगी। कोडरमा में इस बार इंडिया गठबंधन की जीत पक्की है। केंद्र सरकार के जन विरोधी नीतियों का दुष्परिणाम सांसद महोदया को झेलना पड़ेगा
कार्यालय उद्घटना के मौके पर माले राज्य कमिटी के सदस्य सह कोडरमा प्रभारी भूवनेश्वर केवट , प्रखंड सचिव, शेर मोहम्मद , सीपीआई के आनंद पांडेय, सरजू सिंह, कांग्रेस नेता संतोष कुमार देव, सरफराज अहमद , नारायण दास, राजद के हसमत अंसारी, एजाज अहमद, जागेश्वर पांडेय कोंग्रेस से सरफराज अहमद नारायण प्रसाद, राष्ट्रीय स्वदेश पार्टी के टुकलाल नायक, कासिम अंसारी, किशुन मोदी, नारायन भगत, सामेल टुडू , अनुज पशवान, छोटी साहू, मोहन साव दाऊद अंसारी जुमराती मियां शंकर मोदी, लक्ष्मण मोदी रंजन कुमार मोदी समेत कई नेतागण मुख्य रुप से शामिल थे
Trending
- बालू माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप में एसपी की बड़ी करवाई ।
- बांग्लादेश में हिन्दू- सिख -जैन -बौद्ध पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध में आक्रोश मार्च ।
- पेयजल आपूर्ति की 80 प्रतिशत योजना कागज पर! वाटर कंजर्वेशन पर गंभीर है हेमंत सरकारः राधाकृष्ण किशोर
- पुलिस की कार्यशैली एवं क्रियाकलाप संदेह के घेरे में, न्याय की मांग।
- बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले से हैरान करने वाली घटना ।
- कलम की सिपाही पर खाकी वर्दी का आतंक, देश,राज्य व समाज के सर्वांगीण विकास में है बाधक।
- सुशासन बाबू की सरकार में अब मोटरसाइकिल से नहीं, ट्रक लगाकर होती हैं लूट ! लूट की खबर से दहशत का माहौल।
- कलम की सिपाही पर खाकी वर्दी का आतंक, फलस्वरूप पत्रकार अपने कर्तव्यों को भूल चुके हैं।