JUSTICE – 24 HOUR
घनश्याम पाठक,ब्यूरो चीफ
गिरिडीह (झारखंड) 11 मार्च 2024:- घाघरा साइंस कॉलेज, बगोदर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च ) के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसका आयोजन कला व संस्कृति विभाग एवं कॉलेज के आइक्यूएसी विभाग के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता , भारतीय सांस्कृतिक परिधान प्रतियोगिता एवं नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर सुबीर कुमार खवास ने कहा कि किसी भी समाज एवं देश की उन्नति में महिलाओं का पुरुषों के समान योगदान होता है।
उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के समाज में समानता, समरसता, और सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना है। संयुक्त राष्ट्र ने इस वर्ष की थीम ‘महिलाओं में निवेश: प्रगति में तेजी लाएं’ तय की है, जिसका उद्देश्य आर्थिक अशक्तता से निपटना है।
अंततः उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शनों को सराहा एवं कहा कि हमारे छात्र ही हमारे आने वाले सुनहरे भविष्य का आधार हैं।
इस अवसर पर घाघरा साइंस कॉलेज के आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर प्रेम कुमार, डॉ ऋषि बाला, डॉ हसन परवीन, प्रोफेसर अमृता ज्योति टोप्पो, प्रोफेसर सुनीता कुमारी, प्रोफेसर सीमा कुमारी, प्रोफेसर इंद्रदेव प्रसाद, प्रोफेसर टीपी उत्तम, प्रोफेसर बासुदेव महतो, प्रोफेसर मोहम्मद फिरोज, प्रोफेसर रंजन कुमार, तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी गण राजेंद्र कुमार रजक, अजय, अनिल, भेखलाल, जागेश्वरी उपस्थित थे।