रंजीत कुमार, अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद( बिहार ) 6 अप्रैल 2024:- मतदाता जागरूक कार्यक्रम स्वीप के तहत शनिवार को प्रखंड के कम मत प्रतिशत वाले बूथ पर विशेष अभियान चलाया गया। जिससे पिछले वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में मत प्रतिशत में वृद्धि हो सके। इसी को लेकर गोह प्रखंड के भवानीपुर गांव में नारी गरीमा एवं पवन सीएलएफ के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
इस रैली का आयोजन प्रखंड परियोजना प्रबंधक राजकपूर रमन की अध्यक्षता में निकली गई है। सभी जीविका दीदीयों ने डोर टू डोर जाकर अभियान चलाया और मतदाताओं को शपथ भी दिलाई है। सभी में मतदाताओं ने शपथ लेते हुए कहा कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग , जाति ,समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस मौके पर एलएचएस संजीव कुमार, सीसी पूजा कुमारी, सीसी प्रियंका कुमारी, सीसी स्मिता कुमारी, सीएम प्रिती कुमारी के साथ सभी जीविका दीदीयों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया है।