JUSTICE 24 HOUR
ब्यूरो चीफ
हजारीबाग (झारखंड) 7 मार्च 2024 :- विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत अलपीटो पंचायत में जेएसपीएलएस के महिला दिदियों के द्वारा अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया । जिसमें बड़ी संख्या में सभी शामिल हुए मुख्य रूप से पंचायत के पंचायत समिति सदस्य घनश्याम पाठक चमेली देवी ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुरूआत किया गया।
साथ ही वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि महिला आज के समय में अबला नहीं है सबला हैं।
आप लोगों के बल पर घर परिवार से लेकर पंचायत प्रखंड और देश स्तर पर विकसित हो रहा है आप घर से बाहर होकर जब अपने हक अधिकार की लड़ाई लड़ते हैं तो आपको हर प्रकार की सरकार की ओर से योजनाओं का भी लाभ मिल रहा है ,
अपने घर परिवार के साथ समाज को सुधारने का भी काम आपके जिम्मे है बिना हिचक के आप अपने काम को करें पंचायत के प्रतिनिधि सभी आपके साथ हैं इस कार्यक्रम में किरण देवी सरिता देवी बबिता देवी रिंकी देवी समेत सैकड़ों महिलाएं शामिल थीं।
Trending
- बालू माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप में एसपी की बड़ी करवाई ।
- बांग्लादेश में हिन्दू- सिख -जैन -बौद्ध पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध में आक्रोश मार्च ।
- पेयजल आपूर्ति की 80 प्रतिशत योजना कागज पर! वाटर कंजर्वेशन पर गंभीर है हेमंत सरकारः राधाकृष्ण किशोर
- पुलिस की कार्यशैली एवं क्रियाकलाप संदेह के घेरे में, न्याय की मांग।
- बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले से हैरान करने वाली घटना ।
- कलम की सिपाही पर खाकी वर्दी का आतंक, देश,राज्य व समाज के सर्वांगीण विकास में है बाधक।
- सुशासन बाबू की सरकार में अब मोटरसाइकिल से नहीं, ट्रक लगाकर होती हैं लूट ! लूट की खबर से दहशत का माहौल।
- कलम की सिपाही पर खाकी वर्दी का आतंक, फलस्वरूप पत्रकार अपने कर्तव्यों को भूल चुके हैं।