JUSTICE 24 HOUR
ब्यूरो चीफ
हजारीबाग (झारखंड) 7 मार्च 2024 :- बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के मडमो गाँव में बुधवार शाम को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मडमो गांव निवासी जिवाधन महतो,पिता स्वर्गीय प्रसादी महतो की मौत हो गया ।
वह लम्बे समय से भाकपा माले के सक्रिय कार्यकर्ता थे, उनके परिवार में चार बच्चे समेत पत्नी और बुढी माँ है।परिवार के आश्रितों का रो – रो कर बुरा हाल है। दुर्घटना की खबर सुनकर बगोदर विधायक बिनोद कुमार सिंह पहुंचे और आश्रितों को संतावना दिया की हर संभव सरकार से मिलने वाली सहायता दिलाई जाएगी।
मौके पर पवन महतो जानकी शर्मा टहल महतो कैलाश महतो पंसस बहाराम हांसदा घनश्याम पाठक रामेश्वर दास मनोज मंडल समेत भारी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।