JUSTICE 24 HOUR
रामलाल मुर्मू, संवाददाता बाघमारा
धनबाद ( झारखंड ) 10 अप्रैल 2024 :- बाघमारा प्रखंड अंतर्गत राजगंज ज़ोन में बजरंग बली दल समिति की आगवाई में प्रत्येक वर्ष चैती दुर्गाउत्सव नवरात्र के साथ रामनवमी पूजा किया जाता हैं। जानकारी के अनुसार वर्ष 1981 में हनुमान मंदिर का निर्माण के साथ पूजा पद्धति व आखड़ा बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ आरंभ होता है।
बता दे इस बार राजगंज चैती दुर्गा पूजा में पश्चिम बंगाल का मायापुर इस्कॉन मंदिर बनाया जा रहा है जो कार्य प्रारंभ है। राजगंज क्षेत्र में मेला के शुरुवात से ही श्रृद्धालुओं की भीड़ देखने लायक रहती हैं । मां दुर्गा की प्रतिमा अमित कुमार और नरसिंह गोस्वामी द्वारा बनाया जा रहा है जिसकी उंचाई 18 फिट और चौड़ाई 12 फिट होगा।