JUSTICE 24 HOUR
रंजीत कुमार, अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार ) 7 जुलाई 2024 : रविवार को गोह प्रखंड के देवकुंड में श्रावणी महोत्सव में प्रत्येक श्रावण मास के रविवार की शाम होने वाले संध्या भक्ति जागरण को भव्य और सुंदर बनाने को लेकर मठ परिसर में बैठक आयोजित कर विचार-विमर्श किया गया। महंत कन्हैयानंद पुरी के संरक्षण में सर्वसम्मति से कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद एकलाख खान, उपाध्यक्ष समुंदर सिंह, सचिव मनोज मंजुल, कोषाध्यक्ष प्रवीण शर्मा को मनोनीत किया गया। भोला जागरण कमेटी के अध्यक्ष श्री खान ने बताया कि इस बार श्रावण मास के प्रत्येक रविवार की शाम देश व प्रदेश के नामचीन कलाकारों द्वारा बाबा दूधेश्वरनाथ मंदिर परिसर में भक्तिमय सांस्कृतिक प्रस्तुती दी जाएगी। उन्होंने बताया कि भोला जागरण कमेटी में सुशील कुमार, हिमांशु हमदर्दी, कुंदन भोजपुरिया, संजय यादव, जितेंद्र जिगर, शाहिद सुनील, श्रवण सिंह, मो. मुख्तार, पिंटू सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता तत्पर रहेंगे। विदित हो कि देवकुंड में वर्ष 2016 से लगातार भोला जागरण कमेटी द्वारा सेवा भाव के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।