JUSTICE 24 HOUR
पंकज कुमार सिन्हा ,जिला संवाददाता
गया (बिहार) 11 मार्च 2024:– गया जिला व्यवसायिक व उद्योग प्रकोष्ठ की बैठक जदयू कार्यालय नगमतिया रोड में हुई । जिला अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा ने कार्यकर्ताओ को कहा व्यवसाई वर्ग उद्योग व रोजगार भयमुक्त होकर अपना कारोबार कर रहे हैं । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हर वर्ग की चिंता है।
अमन चैन के माहौल के कारण राज्य के सभी व्यवसायिक वर्ग के लोग सीएम नीतीश कुमार जी के साथ है । व्यवसायिक व उद्योग प्रकोष्ठ को पंचायत वार्ड एवं हर बूथ तक विस्तार करने का आवाहन किया।
कार्यकर्ता पार्टी संगठन का रीढ़ होता है ।जदयू राज्य की सभी चालीस लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत के लिए बूथ स्तर तक संगठन मजबूत कर ली है।गया मे सभी बूथो पर व्यवसायिक व उद्योग से जुड़े एक कार्यकर्ता का लिस्ट तैयार है कार्यकर्ता नीतीश कुमार के योजनाओं को समाज के सभी लोगो तक पहुंचाएं।
एनडीए प्रत्याशी के जीत के लिए व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ हर घर दस्तक देगी कार्यकर्म मे लालजी प्रसाद, विमल रंजन ,नीरज वर्मा ,अजित जैन ,रौशन वर्णबाल ,महेन्द्र वर्णबाल ,प्रमोद प्रजापति ,विकाश कु०विकरान्त ,राजू रजक, लाल बाबू ,देवी लाल साव प्रीति कुमारी ,रौशन राउत ,सुबोध नागेश्वर गुप्ता,रवि गुप्ता ,संजय कु०सिन्हा ,सौरव कु प्रियदर्शी ,अबधेश कु ०उर्फ् ललू वर्णबाल,मधुसूदन वर्मा इत्यादि ।
Trending
- अंधविश्वास का आयोजित मेला में टैक्स की वसूली कर सरेआम अंधविश्वास को बढ़ावा दे रही है सरकार !
- कुटुम्बा प्रखंड से राष्ट्रीय कार्यशाला में शिक्षिकाओं का हुआ चयन।
- बालू माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप में एसपी की बड़ी करवाई ।
- बांग्लादेश में हिन्दू- सिख -जैन -बौद्ध पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध में आक्रोश मार्च ।
- पेयजल आपूर्ति की 80 प्रतिशत योजना कागज पर! वाटर कंजर्वेशन पर गंभीर है हेमंत सरकारः राधाकृष्ण किशोर
- पुलिस की कार्यशैली एवं क्रियाकलाप संदेह के घेरे में, न्याय की मांग।
- बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले से हैरान करने वाली घटना ।
- कलम की सिपाही पर खाकी वर्दी का आतंक, देश,राज्य व समाज के सर्वांगीण विकास में है बाधक।