आईआईटीयन बनकर देश की सेवा करना चाहती है-
निधि भारती.
JUSTICE 24 HOUR
ओम प्रकाश कुमार, प्रखंड संवाददाता,
औरंगाबाद (बिहार ) 29 अप्रैल 2024:- जेईई मेंस में निधि भारती ने सफलता प्राप्त की है. दाउदनगर प्रखंड के एकौनी गांव निवासी निधि भारती के पिता जयप्रकाश कुमार किसान एवं माता गीता कुमारी गृहिणी हैं.
निधि की प्रारंभिक शिक्षा नवोदय विद्यालय बारुण एवं इंटर विज्ञान की शिक्षा दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर से हुई है. माध्यमिक परीक्षा इंटर परीक्षा दोनों में से 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुआ था. बचपन से ही मेघावी निधि भारती ने सेल्फ स्टडी के माध्यम से यह सफलता प्राप्त की है. आगे वह आईआईटीयन बनकर देश की सेवा करना चाहती है.