JUSTICE 24 HOUR
छोटी देवी, नबीनगर,
औरंगाबाद (बिहार) 10 अक्टूबर 2024 :-शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथी गुरूवार को स्थानीय देवी मंदिरों एवं पूजा पंडालों में दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।गुरुवार को आठवें दिन भक्तों ने मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की आराधना की। नवरात्र के पहले दिन एकम् और अष्टमी का व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने घर व देवी मंदिरों पर हवन-पूजन कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना किया।
जय माता दी के जयघोष से दिन भर मंदिरों में घंटे बजते रहे। घरों व मंदिरों में अष्टमी के हवन की सुगंध महकी तो नवमी के हवन की तैयारियां पूरी की गयीं।शहर के अनुग्रह नारायण स्टेडियम,शनिचर बाजार,मंगल बाजार,ठाकुरबाड़ी रोड,पंडा मुहल्ला,जनकपुर पोखरा,दास मुहल्ला में बनें पूजा पंडाल तथा थाना के निकट स्थित देवी मंदिर में दर्शन पूजन करने को भक्तों की कतारें लगी रहीं।
देवी भक्तों ने अष्टमी के दिन कन्याओं को भोजन कराया।अष्टमी का व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने गुरुवार को देवी महागौरी की आराधना की। अष्टमी के मौंके पर महिलाओं के द्वारा खोहिचा भरा गया और माता से सुख शांति हेतु प्रार्थना की गयी।दोपहर बाद मंदिरों में माता रानी को विधिवत भोग लगाया गया तथा प्रसाद का वितरण भक्तो के बीच किया गया।